यूपी कैबिनेट में धारा-370 और 35 A के हटाने पर बधाई समेत 11 प्रस्ताव पास

0

लखनऊ ! राजधानी लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमि‍ि‍त शाह को धारा-370 और 35 A खत्म करने पर बधाई और आभार प्रस्ताव पास किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्णय को साहसिक और ऐतिहासिक निर्णय बताया। इसके साथ यूपी कैबिनेट ने 11 प्रस्ताव पर मुहर लगाई।

1-इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण को बढ़ावा देने वाली नई नीति को मंजूरी। नीति के तहत पांच साल में 40 हजार करोड़ का निवेश होगा और 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। सरकार इसकी मेगा यूनिट लगाने वाले को जमीन खरीदने पर मार्केट या सर्किल रेट का 25 फीसदी अनुदान सहित कई सुविधाएं देने का फैसला।

2- मुख्यमंत्री निराश्रित-बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना को मंजूरी। योजना के तहत पहले चरण में एक लाख ऐसे गौवंश को किसानों और इच्छुक लोगों को पालने के लिए दिया जाएगा। इसके बदले में इनको तीस रुपये रोजाना इनके खाते में दिए जाएंगे। अभी तीन महीने का पैसा दिया जाएगा। फिर हर महीने 900 रुपये उनके खाते में डाले जाएंगे।

3- यूपी में पहला और देश का सबसे बडा फ्लोटिग सोलर पावर प्लांट लगेगा। 150 मेगावाट का यह प्लांट रिहंद डैम पर स्थापित होगा। 750 करोड का निवेश होगा। यूपी पावर कारपोरेशन को मिलेगी इससे सस्ती बिजली मिलेगी।

4-आरटीआई कानून में पहले संशोधन को मंजूरी। अब जो फाइल में होगा वही सूचना दी जाएगी। फाइल से बाहर या काल्पनिक सूचनाएं नहीं दी जाएंगी।

5- झांसी, गोरखपुर, मेरठ और प्रयागराज मेडिकल कालेजों में सफाई के लिए 313 नए पद सृजित। अब ओटी की सफाई सामान्य सफाई कर्मी नहीं तकनीकी कर्मी करेंगे। इससे ओटी के इन्फेक्शन पर रोक लगेगी।

6-अब बालू खनन के पट्टे ज्योमैपिग के जरिए मिलेंगे। खनन का एस्टीमेट और री-एस्टीमेट करेंगे डीएम।

7-क्रांति दिवस नौ अगस्त को एक ही दिन में विश्व रिकार्ड बनाने के लिए 22 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। कासगंज में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ वृक्षारोपण समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News