अयोध्या : जलनिकासी मार्ग अवरुद्ध होने से गंजकरी के मंगला तालाब में उफान

तालाब में पानी के उफान से घिरा गंजकरी गांव,फसलें हुई जलमग्न,तालाब में पाली गई मछलियां खेतों में पहुंच धान के पौधों को कर रही नुकसान।
मवई(अयोध्या) ! तहसील रुदौली के विकासखण्ड मवई क्षेत्र में स्थित ग्राम गंजकरी मजरे मखदूमपुर गांव इस समय एक मछली पालक की हठधर्मिता का शिकार हो रहा है।मछली पालक द्वारा जलनिकासी को अवरुद्ध किए जाने से मंगला तालाब में पानी का उफान आ गया है।जिससे जहां गंजकरी गांव दर्जनों किसानों के खेतों में पानी भर गया है वही तालाब का गंदा पानी गांव को चारों ओर घेर लिया है।आलम ये है कि बरसात अधिक होने के कारण पानी कुछ लोगों के घरों व छप्परों में भरने की वजह से वो गिरने के कगार पर है।
गांव के दाताराम पंडित हरिश्चन्द्र आदि बताते है कि कुछ वर्ष पहले मंगला(गोयडा) तालाब में जलनिकासी के लिए एक पुलिया के निर्माण कर उसमें साइफन डाला गया था।जिसके माध्यम से तालाब का पानी बाहर निकल जाता था।लेकिन साइफन जाम होने की वजह से तालाब में पानी का उफान आ गया है।जिससे हींगालाल कि 3 बीघा,दाताराम 3 बीघा,धर्मेंद्र 3 बीघा,तोताराम 3 बीघा,मुकेश 2 बीघा,देशराज 7 बीघा,हंसराज 2 बीघा सहित लगभग सौ से अधिक बीघे की धान की फसल डूब गई।शुक्रवार को ग्रामीण तब आक्रोशित हो गए जब साइफन में लगी जाल को हटाने गए तो मछली पालक निजामुद्दीन ने लोगों को मना किया।इस बाबत पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि ऐसी कोई शिकायत तो आई नही है।फिरहाल मैं दिखवाता हूँ यदि जलनिकासी मार्ग अवरुद्ध है तो उसे खुलवाया जाएगा।
