ससुर की पिस्टल के साथ फोटो खिंचवा रही थी बहू, लॉक खुला चल गई गोली,हुई मौत

आगरा। यूपी के आगरा में पिस्टल के संग फोटो खिंचवाने के दौरान बंदूक से निकली गोली बहू के सीने के आर पार हो गई। गंभीर हालात में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की पूरी जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।
बहू के पास पिस्टल रखवाकर गया था ससुर
मामला थाना सदर के दुर्गानगर का है। यहां रहने वाले फौजी विशम्भर की बहू जाह्नवी घर पर नन्द और भतीजे के साथ थी। जाह्नवी का पति शक्तीवीर एमबीए कर रहा है और उसके लिए वो दिल्ली में कोचिंग कर रहा है।
फोटो खिंचवाने के चक्कर में खुला लॉक, चल गई गोली
सोशल मीडिया में सक्रिय रहने वाली जाह्नवी के लिए यह सुनहरा मौका था। जब सास घर के बच्चों को लेकर घर के ऊपर के पोर्शन में नहाने गई तो जाह्नवी ने पिस्टल निकाल ली और अपनी ननद डॉली से उसकी पिस्टल के संग फोटो खींचने को कहा। खेल-खेल में जाह्नवी से पिस्टल का लॉक खुल गया और जब तक डॉली उसकी फोटो खींचती उससे पहले ही अचानक पिस्टल से गोली चल गई।
सीने के पार हुई गोली, हालत गंभीर
गोली लगते ही वहां चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। गोली की सूचना पर सीओ सदर विकास जायसवाल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पड़ोस की महिला के पास से पिस्टल बरामद हो गई है, लेकिन उसमे एक मैगजीन कम होना घटना को संदिग्ध बना रहा है। फिलहाल, सीओ सदर जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
