लखनऊ:घर पर सब्जी के लिए पैसे नहीं, पति प्रेमिका पर लुटा रहा था कमाई,हो गई पिटाई

घर पर सब्जी के लिए पैसा नहीं। बच्चों के स्कूल से रोज फीस के लिए रिमाइंडर पर रिमाइंडर आ रहे हैं। पत्नी उधार मांग-मांग कर खर्चा चला रही है और पति अपनी प्रेमिका पर रुपये लुटा रहा है। ऐसे पति को सोमवार रात पत्नी ने खूब सबक सिखाया। वह प्रेमिका के घर पहुंची और धरना देकर बैठ गई। रात को प्रेमिका घूम-फिरकर घर लौटी तो उसे खूब खरी-खोटी सुनाई। दोनों के बीच झगड़े की सूचना पाकर पति भी वहां आ गया और पत्नी की पिटाई कर दी। पत्नी ने फोन कर सहेलियों को बुलवा लिया। इसके बाद पति को जमकर कूटा।
पुलिस ने कॉल की, लेकिन महिला के पति ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद फोन स्विच ऑफ करके लापता हो गया। इंस्पेक्टर राम सूरत सोनकर का कहना है कि पीड़िता के पति से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। पीड़िता ने बताया कि पति ठेके पर एयर कंडीशनर की मरम्मत व रखरखाव का काम करता है। उसका अपनी कर्मचारी से संबंध हो गया। इसकी जानकारी होने पर उसने ससुरालवालों से शिकायत की, लेकिन उन्होंने कोई रोक-टोक नहीं की। उधर, पति ने घर से बिलकुल किनारा कर लिया। कई-कई दिन तक वह प्रेमिका के साथ उसके घर पर ही रहने लगा। इसे लेकर दंपती और युवती के बीच कई बार कहासुनी व झगड़ा भी हुआ। बकौल पीड़िता, सोमवार रात उसने पति को कई कॉल किए, लेकिन जवाब नहीं मिला।
शक होने पर उसने प्रति की प्रेमिका को फोन लगाया। युवती से उसने पति के बारे में पूछा तो वह बुरा-भला कहने लगी। शक होने पर पीड़िता उसके घर पहुंचकर और धरना देकर बैठ गई। जानकारी पाकर युवती घर आई और पीड़िता से जमकर कहासुनी हुई। प्रेमिका ने फोन कर उसके पति को बुलवा लिया। तीनों का आपस में झगड़ा हुआ। इससे गुस्साए पति ने प्रेमिका के सामने ही पत्नी को पीट दिया। पीड़िता ने फोन कर चार-पांच सहेलियों को बुलवा लिया और पति को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान इलाके के लोगों का मजमा लग गया। कुछ लोग मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगे। सहेलियों के समझाने पर पीड़िता थाने पहुंची और शिकायत की।
पीड़िता ने बताया कि पति ने एयर कंडीशनर का काम सीखा था। वह एक दुकान पर महज दो हजार रुपये की एक नौकरी करता था। भारतीय जीवन बीमा की एजेंट बनकर वह दर-दर भटकी और मार्केटिंग का काम भी किया। यही नहीं, पति को कारोबार कराने के लिए उसने सहेलियों से सात लाख रुपये उधार लिए। पति ने ऑफिस खोलकर एक युवती को नौकरी पर रखा। पीड़िता ने बताया कि पति ने काम शुरू किया तो उसे नौकरी छोड़ने को कहा। वह खुशी-खुशी घर में रहकर बच्चों की देखभाल करने लगी। हालांकि, पति ने रुपये देने बंद कर दिए तो उसने फिर चार लाख रुपये उधार लेकर ब्यूटी पार्लर का काम शुरू किया
16 साल की है बेटी
पीड़िता ने बताया कि उसका निकाह 17 साल पहले हुआ था। उसके 16 साल की एक बेटी समेत दो बच्चे हैं। पति सीतापुर का है। ससुरालवाले ताना दिया करते थे इसलिए 13 साल पहले वह पति व बच्चों के साथ लखनऊ आई और किराये के मकान में रहने लगी।
कर्जदार कर रहे तगादा
पीड़िता ने बताया कि पति कर्ज चुकाने से इंकार कर रहा है। एक तरफ परिवार बिखर रहा है तो दूसरी तरफ कर्जदार तगादा कर रहे हैं। ऐसे में अब उसे कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है।
