July 27, 2024

आईआईटी-जेईई एडवांस 2019: 38,705 अभ्यर्थी सफल

0

जेईई एडवांस्ड के परिणाम की घोषणा कर दी गई है। आईआईटी रूड़की ने जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी सूचना दे दी है। इस बार जेईई एडवांस्ड पेपर-1 और पेपर-2 दोनों मिलाकर कुल 1,61,319 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 38,705 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इनमें से 5356 छात्राएं हैं।

महाराष्ट्र के बल्लारपुर के रहने वाले कार्तिकेय गुप्ता ने 372 में से 346 अंक हासिल कर टॉप किया है। वहीं छात्राओं में तेलंगाना की शबनम सहाय ने टॉप किया है। 372 में से 308 अंक पाकर शबनम ने जनरल मेरिट लिस्ट में 10वीं रैंक हासिल की है।

हेवी लोड के कारण वेबसाइट नहीं खुला पाने को लेकर आईआईटी रूड़की अधिकारी, अभ्यर्थी और अभिभावक सभी परेशान हैं। इस बीच आईआईटी ने जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट पर नई लिंक अपडेट की है। यह लिंक है (http://v.duta.us/AuBZsAAA)। लेकिन इससे भी परिणाम देखने में सफलता नहीं मिल पा रही है।

*ये हैं जोन के टॉपर-*

आईआईटी बॉम्बे- गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश, रैंक- 01

आईआईटी दिल्ली- हिमांशु गौरव सिंह, रैंक- 02

आईआईटी गुवाहाटी, प्रदीप्ता पराग बोरा, रैंक- 28

आईआईटी कानपुर, ध्रुव अरोड़ा, रैंक- 24

आईआईटी खड़गपुर, गुडीपति अनिकेत, रैंक- 29

आईआईटी हैदराबाद, गिल्लेल्ला आकाश रेड्डी, रैंक- 04

आईआईटी रूड़की, जयेश सिंगला, रैंक- 17

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News