बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के बॉडीगार्ड द्वारा एक फोटोग्राफर के साथ कि गई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में जहां तेजप्रताप यादव ने फोटो जर्नलिस्ट रंजन के खिलाफ हवाई अड्डा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है वहीं इस मामले को निर्वाचन आयोग ने भी गंभीरता से लिया है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचएन श्रीनिवास के मुताबिक, पूरी घटनाक्रम की जानकारी पटना डीएम कुमार रवि से मांगी गई है. रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. दूसरी ओऱ, नालंदा में राजगीर में बीडीओ की गाड़ी पर हुए हमले और ईवीएम तोड़ने की घटना को लेकर भी आयोग ने सख्‍त तेवर अपना लिया है. इस मामले में तत्काल दोषियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध FIR कर आगे की कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

मालूम हो कि रविवार को पटना के वेटनरी कॉलेज इलाके के बूथ पर कवरेज के दौरान तेजप्रताप के बॉडीगार्ड्स ने न केवल पत्रकार से बदसलूकी की थी, बल्कि दौड़ा कर उनको पीटा भी था. इस घटना में रंजन राही को चोट लगी थी. रंजन राही ने इस मामले में थाने को सूचना दी है. पूरी घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें तेजप्रताप के अंगरक्षक रंजन राही को पीटते दिख रहे हैं.