शोशल मीडिया पर तेजी से वायरल ईवीएम मशीन ले जाती ये पीली साड़ी में महिला कौन,जानने के लिए पढ़े पूरी खबर
लखनऊ। कई दिनों से शोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्बीर को लेकर आप सभी के मन में एक प्रश्न था कि आखिर पीली साड़ी वाली चुनाव ड्यूटी में ईवीएम का बॉक्स लिए जा रही यह महिला कौन है कहा से है किस जिले से है आप सभी के मन मे इस प्रश्न का उत्तर पाने की उत्सुकता होगी तो आइए हम आपको बताते है कि पीली साड़ी में जिस महिला का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ वह कौन है और कहा कि है।सोशल मीडिया पर पीली साड़ी पहनी एक खूबसूरत महिला पोलिंग ऑफिसर की फोटो जमकर वायरल हो रही है। सोशल यूर्जस इस महिला का नाम नलिनी सिंह बता रहे हैं। साथ ही फेसबुक पर महिला के प्रदेश का नाम भी शेयर कर रहे है।कोई इस महिला को जयपुर तो कोई मध्य प्रदेश की बता रहा है। हम आपको बताते है कि यह महिला जो चुनाव ड्यूटी कर रही वह कहा कि है। असल में इस महिला का असली नाम रीना द्विवेदी है और वह लखनऊ के पीडब्लूडी विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है।आपको बता दे ईवीएम ले जा रही पीली साड़ी में इस महिला की तस्वीरें लखनऊ में ले गई हैं। आपको बता दें कि ये तस्वीरें 5 मई 2019 यानी चुनाव से एक दिन पहले की है। उस दिन रीना द्विवेदी लखनऊ के नगराम में बूथ नंबर 173 पर थीं, वह चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची थीं।रीना बताती हैं, ‘हम तो अपनी ड्यूटी कर रहे थे। हमारा नाम नॉमिनेट हुआ था मतदान करवाने के लिए। हम जब अपनी टीम के साथ ईवीएम के साथ लौट रहे थे, तभी किसी पत्रकार ने हमारी तस्वीरें लीं। काफी वायरल कर दिया गया है इसे। अब तो रास्ते चलते हुए भी लोग मेरे साथ सेल्फी ले रहे हैं।
बेटे के दोस्त भी पूछ रहें।
रीना ने बताया कि उनके बेटे के दोस्त भी पूछ रहे कि क्या ये तुम्हारी मम्मी है।सोसल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही चंद घण्टो में रीना के लाखों फैन बन गए।रीना बताती हैं कि उनकी तस्वीर के साथ कुछ पॉजिटिव तो कुछ नेगेटिव बातें फैलाई जा रही हैं। रीना ने इस बात की भी पुष्टि की है कि उनके मतदान केंद्र पर 70 फीसदी मतदान हुआ। यानी वायरल हो रही तस्वीरों के साथ जो 100 फीसदी मतदान की बात की जा रही है, वह गलत है।रीना ने यह भी कहा कि मतदान में ड्यूटी मिलने से ही उन्हें यह पहचान मिली है किसी कर्मचारी को मतदान ड्यूटी करने से दूर नही भागना चाहिए बल्कि डटकर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करनी चाहिये।