राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रानीमऊ में भीषण हादसा,बस की बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत
इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवको की हुई दर्दनाक मौत।
पटरंगा थाना अंतर्गत रानीमऊ चौराहा पर मंगलवार की देर रात हुआ दर्दनाक हादसा।
मवई(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की देर रात रानीमऊ चौराहे के समीप एक दर्दनाक हादसा हुआ।हादसे में बाइक सवार तीन नवयुवक असमय काल के गाल में समा गए।लखनऊ की ओर जा रही बस ने इन बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी थी।हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलते मवई व पटरंगा थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और तीनों घायलों को सीएचसी मवई भेजा।जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताविक मंगलवार की देर रात पटरंगा थाना अंतर्गत रानीमऊ चौराहे पर लखनऊ की ओर तेज रफ्तार में जा रही बस ने आगे चल रहे बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक बस के नीचे घुस गई।
जिससे बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।सूचना पर मौके पर पूरे दल बल के साथ पहुचीं पटरंगा व मवई पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बस के नीचे घुसी बाइक व घायलों को निकाल कर एम्बुलेन्स की मदद से सीएचसी मवई भेजवाया।जंहा डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।हाइवे चौकी इंचार्ज दीपेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि बाइक सवार मृतक अनूप कुमार यादव पुत्र कमलेश यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम महुलारा थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी, धर्मेंद्र कुमार पुत्र शिव कैलास उम्र 32 वर्ष निवासी निजामपुर पूरे मंगई थाना मसौली जनपद बाराबंकी व कबीर हुसैन पुत्र खबीर उम्र 48 वर्ष दिनहाटा पश्चिम बंगाल का निवासी है।