बाराबंकी :वैवाहिक बंधन में बंधने से पहले असमय काल के गाल में शमा गया अनूप यादव।
बाराबंकी जनपद निवासी मृतक अनूप की 17 अप्रैल को तिलक व 24 को तय थी शादी।
घर से दोस्तो के साथ घूमने निकला था युवक,और अयोध्या जिले के रानीमऊ हादसे में तीनों की गई जान।
पटरंगा(अयोध्या)! पटरंगा थाना क्षेत्र के रानीमऊ चैराहे पर मंगलवार की रात हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।इनमें से दो युवक बाराबंकी के बताए जाते है जबकि तीसरा पश्चिम बंगाल का निवासी रहा।हादसे में ग्राम महुलारा कोतवाली रामसनेहीघाट जिला बाराबंकी निवासी मृतक अनूप यादव पुत्र कमलेश कुमार की 17 अप्रैल को तिलक व 24 अप्रैल को शादी तय थी।वर व कन्यापक्ष के परिजन पूरे हंसी खुशी के साथ शादी की तैयारी में जुटे थे।बताया जाता है कि मृतक तीनो युवक दोस्त थे जो लखनऊ में एक साथ रहकर पेंटिंग का काम करते थे।मंगलवार को अनूप कुमार घर महुलारा आये थे और थोड़ी देर घर पर रुक कर अम्बेडकर नगर में किसी दोस्त के यंहा मिट्टी में सामिल होने की बात कहकर घर से निकले थे।और तीनों लोग रानीमऊ चौराहे के पास हादसे के शिकार हो गए।
परिजनों की मानता तो बच जाती जान।
मृतक अनूप यादव के चचेरी भाई कृष्ण कुमार की माने तो अनूप अपने शादी के लिये लखनऊ से वापस आया था।घर पहुंचते ही वो दोस्तो संग बाहर जान की बात करने लगा।मा बाप व अन्य परिजनों ने उसे बाहर जाने से रोका लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।अनूप दोस्तो के साथ बाइक यूपी 32 सीएच क्यू 0801 पर सवार होकर घर से निकला।और रात्रि करीब ग्यारह बजे लखनऊ की ओर जा रही बस यूपी 17 एटी 6519 ने आगे चल रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में बाइक सवार अनूप सहित तीनो की दर्दनाक मौत हो गई।
जवान बेटे का शव देखते ही वेहोश हो गई मां
पोस्मार्टम के बाद बुधवार को मृतक अनूप यादव का शव उसके गांव महुलारा पहुंचते ही परिजनों के करुण क्रंदन से पूरा गांव शोक में डूब गया।शव देखते ही मां के ऊपर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।वो बेटे का शव देखते ही वेहोश हो गई।ग्रामीण सिसकियां लेते हुए कह रहे थे कि मां की बात मान लेता और न जाता तो शायद बुरा वक्त टल जाता।गांव वाले तुरंत शव को उठाकर अंतिम संस्कार कर दिया।
हादसे के बाद फरार बस ड्राइवर का नही चला पता।
रानीमऊ चौराहे पर हुए सड़क हादसे में तीन तीन लोगों की मौत की सूचना जैसे ही यूपी 100 के कंट्रोल रूम में पहुंची।वहां से सूचना मिलते ही यूपी0 100 की दो गाड़ियों सहित मवई पटरंगा थानाध्यक्ष पूरे दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्मार्टम के लिये भेज दिया।पटरंगा थाने के कार्यवाहक थानाध्यक्ष दीपेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि रात में ही मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई थी।उन्होंने बताया कि बस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया था।हादसे में छतिग्रस्त वाहनो को कब्जे में ले लिया गया है।अभी किसी की तरफ से तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर अग्रिम करवाई की जाएगी।