होली के दिन पड़ा रंग में भंग, यूपी व गुजरात में तनाव,जानें क्या है पूरा मामला
Kkc न्यूज !रंगों एवँ हर्षोल्लास के त्योहार होली के मौके पर जहां देशभर में लोग आपसी मनमुटाव भुलाकर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं।वहीं कुछ असमाजिक तत्वों ने इस मौके पर भी रंग में भंग डालने की कोशिश की।गुजरात के सूरत और उत्तर प्रदेश के बरेली में तनावपूर्ण माहौल बन गया।दोनों जगहों पर जमकर बवाल हुआ।सूरत के बराछा विस्तार इलाके में होलिका दहन के दौरान दो गुटों में टकराव हो गया।एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, होलिका दहन के समय लोग इकट्ठा हुए थे, इसी दौरान टकराव हो गया और एक दूसरे पर पथराव किया।इस दौरान दो लोगों को चोटें आई और पांच गाड़ियों को नुकसान हुआ। बाद में इलाके में भारी संख्या में पुलिस पहुंची।वहीं बरेली शहर में होली को लेकर बुधवार को निकल रही ‘राम बारात’ के दौराना दो पक्षों के बीच पथराव से भगदड़ मच गयी।हालात काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।तनाव के मद्देनजर इलाके में बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसकी शुरुआत एक समुदाय विशेष के लोगों ने की थी।जब राम बारात एक इलाके से गुजर रही थी तो राम बारात पर कुछ युवकों ने पत्थरबाजी कर दी।देखते ही देखते ही मामले ने तूल पकड़ लिया और बारात में शामिल कुछ युवकों ने जवाबी पथराव किया। इससे इलाके में भगदड़ मच गयी और दुकानें बंद होने लगीं।साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाके में हुई इस घटना में दोनों समुदायों के लोग आमने सामने आ गये।पथराव से दो राम बाराती आंशिक रूप से घायल बताये जाते हैं। कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।