कांग्रेस ने जारी किया 16 प्रत्याशियों की सूची,जाने किसको कहाँ मिला टिकट

दिल्ली-:
=====कांग्रेस ने 16 और प्रत्याशी घोषित किए।नगीना से ओमवती जाटव को टिकट
मुरादाबाद से राजबब्बर को टिकट।लखीमपुर खीरी से जफर अली नकवी को फिर टिकट
सीतापुर से कैसरजहां को मिला टिकट।मिश्रिख से मंजरी राही को कांग्रेस का टिकट।मोहनलालगंज से रमाशंकर भार्गव को टिकट।सुल्तानपुर से संजय सिंह चुनाव लड़ेंगे।प्रतापगढ़ से रतना सिंह को फिर टिकट।कानपुर से श्रीप्रकाश जायसवाल को टिकट।फतेहपुर से राकेश सचान को टिकट मिला।बहराइच से सावित्री बाई फुले को कांग्रेस का टिकट।संतकबीरनगर से परवेज खान को टिकट।बांसगांव से कुश सौरभ को कांग्रेस का टिकट।लालगंज से पंकज मोहन सोनकर कांग्रेस प्रत्याशी।मिर्जापुर से ललितेश त्रिपाठी को टिकट मिला।राबर्ट्सगंज से भगवती प्रसाद चौधरी प्रत्याशी।
??????????
