BJP सांसद के चचेरे भाई पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने ताबड़तोड़ मारी 6 गोलियां

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के संभल से भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद सतपाल सैनी के के चचेरे भाई जयप्रकाश सैनी उर्फ बबलू को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने 6 राउंड गोलियां चलाकर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुरादाबाद के पाकबडा थाना क्षेत्र में सैनी के भाई जयप्रकाश सैनी उर्फ बबलू को अज्ञात बदमाशों ने नजदीक से गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हें सांई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल का निरीक्षण उच्चाधिकारीगण द्वारा किया गया है। सूचना के बाद सतपाल सैनी अस्पताल पहुंचे। इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
