July 27, 2024

10वीं पास उम्मीदवारों के लिए BSF में निकली हजारों वेकेंसियां, जानें- कब तक कर सकते हैं अप्लाई

0

सीमा सुरक्षा बल ने कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन शुरू किये है। इसके लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों पर निकाली गई है। इनके माध्यम से पुरुष और महिला उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

पद नाम एवं संख्या- सीमा सुरक्षा बल ने कांस्टेबल के 1763 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें टेलर के 38, कारपेंटर के 13, कुक के 561, बार्बर के 146, वेटर के 9 समेत पेंटर, कॉबलर आदि पद शामिल हैं।

शैक्षणिक योग्यता- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अपने-अपने कार्य में दो साल का अनुभव भी होना चाहिए।

आयु सीमा- इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा में आरक्षण के आधार पर उम्मीदवार लाभान्वित हो सकते हैं।

आवेदन शुल्क- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी फीस का भुगतान नहीं करना होगा|

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन पीईटी, पीएसटी और ट्रेड टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

वेतन- चुने गए उम्मीदवारों को 21700-69100 वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइटhttp://bsf.nic.in/ पर लॉग इन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News