July 27, 2024

देशभक्ति के सैलाब में गोते लगाते दिखा उत्तर प्रदेश…पूरे प्रदेश में भारी ठण्ड में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस…!

0

लखनऊ 26 जनवरी – राजधानी लखनऊ सहित समूचा उत्तर प्रदेश में 70 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति के जज्बे से परिपूर्ण दिखा। तिरंगे की शान में कसीदे गढ़े गये जबकि संविधान की मर्यादा बरकरार रखने की कसमें खायी गयी। बादलों से ढके आसमान के तले मुख्य समारोह विधानसभा प्रागंढ़ में संपन्न हुआ। राजभवन में ध्वजारोहण के बाद राज्यपाल रामनाईक ने विधान भवन के समक्ष गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली और परेड का अवलोकन किया। कड़कड़ाती ठंड की परवाह किये बगैर रंग बिरंगे परिधानों में सजे स्कूली छात्र आकर्षक झांकियों का हिस्सा बने वहीं प्रदेश के विकास की कहानी बयां करती झांकिया लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहीं। देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत हजारों की तादाद में दर्शकों ने ने इन झांकियों को निहारा और कदमताल मिलाते सुरक्षा बलों को देखकर तालियां बजाई एवं उनकी हौसला अफजाई की।
बलिया से गाजियाबाद तक पूरा प्रदेश भीषण ठंड के बावजूद गणतंत्र दिवस को पूरे जोश खरोश से मनाता दिखा। कानपुर,वाराणसी,प्रयागराज,मेरठ,बलिया,गाजीपुर,बस्ती,गोरखपुर,बरेली एवं मुरादाबाद समेत समूचे राज्य में गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर प्रभात फेरियां निकालीं गयी। मिठाई बांटी गयी। जगह जगह झंडारोहण के कार्यक्रम आयोजित
राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस के अपने बधाई संदेश में कहा कि यह वर्ष उत्तर प्रदेश के लिये विशेष है। इस वर्ष प्रयागराज में भव्य एवं दिव्य कुम्भ का आयोजन हो रहा है तथा लोकसभा सदस्यों के निर्वाचन के लिये चुनाव भी होने हैं। उत्तर प्रदेश देश का सर्वाधिक आबादी वाला प्रदेश है। दोनों ही अवसर उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश को दिशा देंगे एवं विकास के मार्ग पर प्रशस्त करेंगे। उत्तर प्रदेश का विकास होगा तो देश का भी विकास होगा। उन्होंने मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा, मंत्रिमण्डल के अन्य सदस्य, स्थानीय सांसद, विधायक, वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस एवं सेना के अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में आमजन भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर झंडारोहण किया और लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। श्री योगी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें आत्मचिंतन करने और महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध होने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस स्‍वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का स्‍मरण कराता है। उन्होने कहा कि हमें विश्‍वास है कि गणतंत्र दिवस पर लोग भारत को नई उपलब्धियां हासिल कराने के लिए संकल्‍पबद्ध होंगे। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती देश की जनता को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी वही समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव यह आपने बधाई संदेश में कहा कि संविधान की रक्षा का दायित्व भारतीय विशेष कर सरकारों को पूरी संजीदगी से निभाने की जरूरत है। जौनपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मुख्य समारोह पुलिस लाइन में आयोजित किया गया ,जहां प्रदेश के नगर विकास अभाव सहायता एवं पुनर्वास राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरान्त शांति के प्रतीक कबूतर एवं गुबारे उड़ाये गये। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सरस्वती सदन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने ध्वजारोहण किया। देवरिया में शनिवार को 70 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सराहनीय कार्यो के लिये 25 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। रिजर्व पुलिस लाइन्स परेड ग्राउण्ड में सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने झंडारोहण किया और परेड की सलामी ली। श्री शाही ने पुलिस बल को निष्पक्ष, पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता एवं मनोयोग के साथ अपने दाायित्वो के निर्वहन की शपथ दिलायी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोगों से एकता और अखंडता बनाए रखने की अपील की। पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री मौर्य ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होने शहीद जवानों को याद करते हुए लोगों से एकता और अखंडता बनाए रखने की अपील की। उपमुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्यो के लिए पुलिस के जवानों को सम्मानित भी किया। वीरांगना नगरी झांसी में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर देश के इतिहास में साहस और बलिदान की एक अमिट छाप छोड़ने वाली झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किला एक अलग ही रंग में नजर आया। झांसी विकास प्राधिकरण किले की प्राचीर को देश की आन ,बान और शान की पहचान तिरंगे के तीन रंगों की पट्टियों और गुब्बारों के साथ साथ फूलों से सजाया । यहां जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सत्यदेव तिवारी के साथ ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद गुब्बारे हवा में छोडकर उन्होंने सभी उपपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और महारानी के किले पर तिरंगे को फहराने के पल को अपने जीवन का सबसे यादगार लम्हा बताया । बड़ी संख्या में नगरवासी भी लोकतंत्र के इस महापर्व को मनाने किले पर पहुंचे। परेड की सलामी मंडलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव ने ली। पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर तथा आस पास के क्षेत्रों में 70वीं गणतंत्र दिवस पर सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय, विद्यालयों तथा विभिन्न संस्थानों में तिरंगा फहराकर राष्ट्र की अखन्डता और अक्षुणता, बन्धुत्व और समता का संकल्प दोहराया गया। पूर्वोततर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर में, मंडलायुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक , जिला जज, किशोर न्यायालय, पुलिस लाइन, जिला कलेक्ट्रेट,गोरखपुर प्रेस क्लब तथा एस.एस.बी. आदि स्थानों पर तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस का पावन पर्व हर्षोललास के साथ मनाया गया। गोरखपुर पुलिस लाइन में उत्तर प्रदेश के सिंचायी मंत्री धर्मपाल सिंह झंडा फहराकर परेड की सलामी ली। उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों की अवधारणा, संविधान का सम्मान और सभी नागरिकों के अधिकारों के लिए पुलिस प्रशासन को संवेदनशील रहते हुए उनके अधिकारों की रक्षा करने का आहवान किया। इस अवसर पर गोरखपुर मंडल के देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीर नगर, सिध्दार्थनगर और बस्ती जनपदों में प्रातहकाल से ही स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली ओर विद्यालयों में खेल-कूद और विविध सांस्कृतिक आयोजन किये गये। लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में आयोजित 70वें गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुये समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश को आज के ही दिन डाॅ भीमराव अम्बेडकर ने संविधान दिया था जिसकी भाजपा राज में धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। देश की 60 प्रतिशत सम्पत्ति नौ परिवारों में कैद होकर रह गई है। सामाजिक-आर्थिक विषमताओं में वृद्धि हुई है। पांच वर्ष में 50 हजार किसान आत्महत्या कर चुके है। न उनकी कर्जमाफी हुई, नही उनकी आय दुगनी हुई है। नौजवानों को रोजगार नहीं मिला। जीएसटी ने व्यापार चौपट कर दिया है। इससे पहले पार्टी संस्थापक एवं पूर्व रक्षामंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने पार्टी मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। मथुरा में प्रदेश के दुग्ध विकास, अल्पसंख्यक कल्याण, धर्मार्थ कार्य, वक्फ एवं संस्कृति मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कहा कि विश्व गुरू बनने की दिशा में भारत तेजी से कदम बढा रहा है। गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण करने के बाद अपने संबोधन में श्री चौधरी ने शनिवार को कहा कि वे विश्वास से कह सकते हैं कि भारत आनेवाले समय में विश्व गुरू जरूर बनेगा क्योंकि आज भारतीय प्राचीन संस्कृति की पुनः बहाली का समय आ गया है। कुशीनगर में पडरौना विकास खंड के महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान सेमरिया में गणतंत्र दिवस विरले अंदाज में मनाया गया जिसमें बेटी पढ़ाओ बेटी को आगे बढाओ कार्यक्रम को सचित्र प्रस्तुत किया। इसमें अध्यापकों नेता बच्चों को सम्मान देकर बच्चे को आगे बढाओ का संकल्प लिया। पुलिस लाइन में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने पुलिस लाइन में गार्ड आफ आनर की सलामी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News