सुरजीत यादव बनाये गये सपा के मीडिया प्रभारी
अमेठी !समाजवादी पार्टी ने पार्टी के पदाधिकारियों का विस्तार करते हुए अपने मीडिया विंग की जिम्मेदारी पत्रकार सुरजीत यादव को सौंप दी है। जिले में पत्रकारिता का अनुभव रखने वाले सुरजीत यादव को समाजवादी पार्टी के मीडिया कार्यकलापों को देखने की जिम्मेदारी विधान सभा जगदीशपुर में मीडिया प्रभारी के तौर पर दी गई है। सुरजीत यादव को मीडिया प्रभारी नामित करने का पत्र समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष हनुमान पासी ने जारी किया।उन्होंने उम्मीद जताई है कि सुरजीत यादव के प्रयासों से पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार को जन-जन तक पहुंचाने में सहायता मिलेगी। विधान सभा अध्यक्ष हनुमान पासी ने अपने पैड के माध्यम जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। सुरजीत यादव का पत्रकारिता के क्षेत्र में 6 वर्षों से अधिक समय का स्थानीय स्तर के मीडिया संस्थानों में कार्य करने का अनुभव रहा है। सुरजीत यादव को विधान सभा मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी ब्लॉक शुकुल बाजार सपा कार्यालय मवैया चौराहा पर विधान सभा अध्यक्ष हनुमान पासी, जिला महासचिव भवानी पाल, ब्लॉक अध्यक्ष राजभवन पाल, न्यायपंचायत अध्यक्ष राजकुमार यादव, विधान सभा उपाध्यक्ष मोहम्मद हफीज, कोषाध्यक्ष कयूम, पिंकू, सुरजीत पाल, रविपाल, जगन्नाथ यादव आदि सपा कार्यकर्ताओं के बीच दी गई।