July 27, 2024

पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर जल्द ही 100 रुपए का सिक्का जारी करेगी सरकार

0

नई दिल्ली ! केंद्र सरकार जल्द ही स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के नाम पर एक सिक्का जारी करेगी। यह सिक्का 100 रुपए का होगा। इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा। सरकार इस सिक्के को उनके जन्मदिवस पर जारी कर सकती है।सरकार की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक सिक्के पर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का फोटो होगा और उनका नाम देवनागरी लिपी में लिखा होगा। फोटो के नीचे उनकी जन्म तिथि 1928 से लेकर मृत्यु वर्ष 2018 भी अंकित होगी।नोटिफिकेशन के मुताबिक सिक्के के उलटे हिस्से पर अशोक स्तंभ होगा और मध्य में देवनागरी लिपी में सत्यमेव जयते लिखा होगा। इसके अलावा सिक्के के एक तरफ देवनागरी में भारत और दूसरे तरफ अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा। अशोक स्तंभ के नीचे रुपए का सिंबल और 100 रुपए लिखा होगा।इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा और इसमें चांदी मिली होगी, जिसकी मात्रा 1000 में 498 से 502 होगी। भाजपा सूत्रों के मुताबिक सरकार उनके 94 जन्मदिवस को धूमधाम से मनाएगी, जिसमें उनके नाम पर सिक्का जारी करने का ऐलान करेगी।गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म 25 दिसंबर, 1928 को हुआ था और उनकी मृत्यु 93 वर्ष की आयु में 16 अगस्त 2018 को हुई थी। वाजपेयी 1996 में 13 दिन, 1998 में 13 महीने और 1999 में पांच साल के लिए देश के प्रधानमंत्री रहे।वाजपेयी के नाम पर हिमालय की चार चोटियों का नाम रखा जा चुका है, वहीं छत्तीसगढ़ के नया रायपुर का नाम अटल नगर रखा जा चुका है। उत्तराखंड सरकार ने भी देहरादून एयरपोर्ट का नाम उनके नाम पर रख दिया है। इसके अलावा लखनऊ के प्रसिद्ध हजरतगंज चौराहा के नाम बदल कर अटल चौक किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News