रिश्वत लेते सिपाही का वीडियो वायरल, एसपी ने किया लाइन हाजिर
- पीड़ित परिवार ने रिश्वत लेते बनाया वीडियो
- एसपी ने सीओ को सौंपी जांच, बोले-रिपोर्ट मिलने पर होगी विभागीय कार्रवाई
चित्रकूट. जिले के बरगढ़ थाना इलाके में पुलिसकर्मी द्वारा रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल हुआ है। बताया जाता है कि आरोपी पुलिसकर्मी इसी थाने में कांस्टेबल है। फिलहाल एसपी ने वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी काे लाइन हाजिर कर दिया है। इस प्रकरण की जांच सीओ बरगढ़ को सौंपी गई हैhttps://youtu.be/6g953Cj9zK4चोरी के मामले को रफ-दफा करने पहुंचा था सिपाही: एसपी मनोज कुमार झा ने बताया कि बरगढ़ थाने में तैनात सिपाही चोरी के एक प्रकरण में एक व्यक्ति के पास गया था। वहां उसने मामले को रफा दफा करने के लिए रिश्वत ली है। ऐसा जांच में सामने आया है। आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। सीओ जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट मिलने पर कठोर कार्रवाई होगी।