जाओ पहले मोदी से पैसा लेकर आओ, तब होगा इलाज :केजीएमयू डॉक्टर
![](https://i0.wp.com/www.khabrokichaupal.com/wp-content/uploads/2018/10/kgkg5624674644962740337.jpg?fit=640%2C480&ssl=1)
लखनऊ. केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री जन आरोग्य (आयुष्मान भारत) योजना का लाभ पाने के लिए लोग किस तरह परेशान हो रहे हैं, इसकी बानगी मंगलवार रात केजीएमयू में दिखी। शाहजहांपुर से आए एक मरीज के परिवारीजनों ने स्टाफ पर योजना का लाभ देने में आनाकानी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। आरोप है कि डॉक्टरों ने कहा, जाओ पहले मोदी से पैसा लेकर आओ। तब मुफ्त इलाज होगा। बाद में स्थानीय विधायक के हस्तक्षेप के बाद इलाज शुरू हो सका।
![](https://i0.wp.com/www.khabrokichaupal.com/wp-content/uploads/2020/11/PicsArt_11-12-05.34.21.png?resize=100%2C100&ssl=1)