आकांक्षा चिल्ड्रेन अकादमी ने जयपुरिया बाराबंकी को हराकर चैंपियनशिप सील्ड पर किया कब्जा।

अमर बहादुर सिंह
बाराबंकी ! ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आकांक्षा चिल्ड्रेन अकादमी ने जयपुरिया बाराबंकी को हराकर चैपियनशिप की शील्ड भाजपा विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने खिलाड़ियों को देकर सम्मानित किया।ब्लॉक बनीकोडर अंतर्गत आकांक्षा चिल्ड्रेन अकादमी में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे पुलिस लाइन, जयपुरिया, सोमैया और स्टेडियंम बाराबंकी के बच्चों ने प्रतिभाग किया था।इस प्रतियोगिता में अब्दुल्ला गोल्ड, विवेक कुमार गोल्ड, अभय शर्मा सिल्वर, सौरभ पाण्डेय गोल्ड, मोहम्मद शहबाज गोल्ड जीत कर आकांक्षा चिल्ड्रेन का नाम रोशन किया। जबकि अर्पित गोल्ड, आयुष उपाध्याय गोल्ड, वैभव सिल्वर, ओमनारायण सिल्वर,हर्ष ठाकुर सिल्वर, फैज खान गोल्ड, आसिफ सिल्वर आदित्य वर्मा गोल्ड अपने नाम किया। सभी विजयी प्रतियोगी बच्चों को दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा ने पुरुस्कार व प्रदान किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता खेल भावना से खेलना चाहिए इसमें एक दूसरे से आगे निकलने की भावना से मन मस्तिष्क का विकास होता है। खेलकूद प्रतियोगिता सभी स्कूलो को कराना चाहिए ताकि बच्चों में प्रतियोगिता को लेकर उनमें विकास हो सके। इस अवसर पर डॉ रमेश सिंह, डॉ राधा सिंह, विद्यालय प्रधानाचार्य मनीष पाण्डेय, प्रदीप द्विवेदी, अनिल शर्मा सहित काफी संख्या में बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।
