सैदपुर जंगल अग्निकांड में खाक हो गया पौधरोपण घोटाला

0

मवई के सैदपुर जंगल मे लगी थी भीषण आग

चौपाल फैजाबाद:-
फैजाबाद जिले के रुदौली रेंज क्षेत्र के सैदपुर के जंगलों में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई। साढ़े तीन घंटे में ही पुरवा हवा का साथ पाकर आग ने 500 बीघे से अधिक रकबे में फैले जंगलों में लगे कई हजार पौधों को जलाकर राख कर दिया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बावजूद आग बुझाने के लिए पानी ढूढ़े नहीं मिला। ट्यूबवेल का सहारा लेने तक आग ने एक गांव से लेकर दूसरे गांव के बीच के जंगलों को अपनी आगोश में ले लिया।ग्रामीणों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया । ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग के कर्मियों ने आग बुझाने में सहयोग करने के बजाय काफी देर बाद पहुचे जिससे आग काफी बढ़ गई ।लोगो का कहना है कि पौधरोपण में हुए भारी घोटाले को आग में दफन कर दिया गया ।
गुरुवार को पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे मवई थाना क्षेत्र के सैदपुर का मजरा पूरे फुरसत गांव के उत्तर स्थित जंगल में आग की लपटें उठने लगीं। ग्रामीणों ने जब तक आग बुझाने के लिए बाल्टी आदि का प्रबंध किया। तब तक आग कई बीघे में फैल चुकी थी। तब सैदपुर निवासी राकेश तिवारी ने पुलिस, वन व अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी। उधर, ग्रामीण आग बुझाने के लिए जूझते रहे लेकिन पुरवा हवा व जंगल में लगे कट-सागौन पेड़ की पत्तियों का साथ पाकर आग काफी दूर तक फैल गया। ढाई बजे वन, पुलिस व फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने भी घंटों मशक्कत की। रुदौली रेंजर आर एस कुशवाहा ने बताया कि सैंभर, कंजी, बिलायती बबूल, शीशम व कट-सागौन के पौधे जलकर राख हो गये। उन्होंने कहा कि कट-सागौन की पत्तियों की वजह से आग जल्दी पूरे जंगल में फैल गई, क्योंकि इसकी पत्तियां आग में घी का काम करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News