शासन के सख्त निर्देश के बावजूद मवई की कुर्सी को नही छोड़ पा रहे रामबहाल।
[चौपाल कार्यालय से फरहान हुसेन खाँ की रिपोर्ट]
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
मवई(फैजाबाद)-:
===========
?बीडीओ मवई की कुर्सी को लेकर संशय बरकरार।
?रामबहाल यादव का गैरजनपद तबादला होने के बाद भी जमे है ब्लाक पर।
?8 दिसम्बर को केडी गोस्वामी को रामबहाल ने दिया था मवई बीडीओ का चार्ज।
?लेकिन आज मंगलवार को पुनः रामबहाल मवई ब्लॉक में बीडीओ की कुर्सी पर बैठ मातहतों को अपना निर्देश देते नजर आए।
?मवई बीडीओ कौन है यह क्षेत्र व ग्राम प्रधानो मे बनी है चर्चा।
?8 दिसम्बर को मवई बीड़ीओ के रूप मे केडी गोस्वामी ने संभाली थी कुर्सी।
?दूसरी ओर आज फिर राम बहाल यादव बीड़ीओ मवई के रूप मे ब्लाक की कुर्सी पर जमे रहे।
?आखिर जिले के आला अधिकारी बीड़ीओ मवई के पद के लिए नम्बर गेम क्यो कर रहे।
?हैरत तो इस बात का है कि जिसका आदेश वह नदारद और जिसका गैरजनपद हुआ तबादला वो बीड़ीओ के रूप एक बार फिर ब्लाक में।
?बीडीओ केडी गोस्वामी ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश का पालन करते हुए मैंने चार्ज ले लिया था।आगे जैसा आदेश होगा पालन किया जाएगा।
?वही मवई ब्लॉक की कुर्सी पर बैठे राम बहाल ने बताया अभी चार्ज का आदान प्रदान हुआ ही नही।
?जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह की माने तो उन्होंने बताया मवई ब्लॉक का चार्ज केडी गोस्वामी के पास ही है।