August 21, 2025

फरीदाबाद में बीकॉम के छात्र की चाकू मारकर हत्या, अग्रवाल कॉलेज के बाहर हुई घटना

फरीदाबाद में B. Com. के छात्र की चाकू मारकर हत्या, अग्रवाल कॉलेज के बाहर हुई घटना

Image Source : X.COM/FBDPOLICE पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पकड़ा है।

पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पकड़ा है।

फरीदाबाद: हरियाणा के बल्लभगढ़ में बी. कॉम. फर्स्ट ईयर के एक छात्र की उसके कॉलेज के बाहर हत्या कर दी गई। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को हुई इस घटना में दो समूहों के बीच झड़प के बाद कथित तौर पर छात्र को चाकू मार दिया गया। उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अग्रवाल कॉलेज के बाहर हुई। हिमांशु और उसके 10 से 12 साथियों ने गर्ग कॉलोनी पार्ट-2 के रितेश कुमार पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि रितेश के पिता संतोष कुमार शर्मा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार हिमांशु ने कथित तौर पर उनके बेटे पर हमला किया।

‘बेटे की छाती में चाकू घोंप दिया’

पिता द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक, हिमांशु ने उनके बेटे की छाती में चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। संतोष ने पुलिस को बताया कि उन्हें फोन पर घटना की जानकारी दी गई और वे अपने बेटे को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने दावा किया कि उन्हें अपने बेटे से जुड़े किसी भी पूर्व विवाद के बारे में पता नहीं है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 3 संदिग्धों बल्लू उर्फ कोशलेन्द्र, पंकज और सचिन को हिरासत में लिया है जो फरीदाबाद निवासी हैं और मुख्य आरोपी के सहयोगी हैं। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि फरार आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

पिछले साल हुई थी एक लड़के की हत्या

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में फरीदाबाद के एक बाजार में दिनदहाड़े 11वीं कक्षा के छात्र अंशुल कुमार की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों के समूह ने मिठाई की दुकान पर उस पर हमला किया, जबकि उसकी बहन असहाय देखती रही। CCTV में दिखा कि हथियारबंद हमलावरों ने 19 वर्षीय अंशुल पर एक मिनट से कम समय में 14 बार चाकू मारा। बहन ने मदद की गुहार लगाई लेकिन कोई बचाने नहीं आया। पुलिस ने 24 घंटे में 10 आरोपियों को पकड़ लिया था। मृतक के परिवार का कहना था कि इंस्टाग्राम पर मिली धमकियों को पुलिस ने नजरअंदाज किया था।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading