अयोध्या : श्रद्धापूर्वक मनाया गया वीरांगना अवंतीबाई लोधी का बलिदान दिवस

श्रद्धापूर्वक मनाया गया वीरांगना अवंतीबाई लोधी का बलिदान दिवस,पैदल पथ यात्रा कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे मुख्य अतिथि अमरपाल सिंह लोधी।

रुदौली(अयोध्या) ! 1857 की क्रांति में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली वीरांगना अवंतीबाई लोधी ने अंग्रेजों से युद्ध के दौरान अपने प्राणों का बलिदान कर शहीद हुई थी। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वीरांगना के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। वीरांगना अवंतीबाई लोधी जी का बलिदान दिवस श्रद्धापूर्वक बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
वहीं शिक्षा की क्रांति लाने के लिए लक्ष्य शैक्षिक गाइडेंस सेमिनार का आयोजन रुदौली नगर पालिका परिषद के बारहमासी पौशाला के निकट किया गया। इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि मा० अमरपाल सिंह लोधी ज्वाइंट कमिश्नर भारत सरकार रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के साथ सैकड़ों लोगों के हुजूम के साथ रुदौली रेलवे ब्रिज से नगर होते हुए बारहमासी पौशाला कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। मुख्य अतिथि सहित उपस्थित पदाधिकारियों ने वीरांगना अवंतीबाई लोधी व अन्य महापुरुषों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया वहीं मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा हम सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है शिक्षा प्राप्त कर हम सब अच्छे पदों पर पहुंचकर सफलता की ऊंचाई पर पहुंच सकतें हैं। शिक्षा के लिए यदि किसी भी विद्यार्थी के लिए पाठ्य सामग्री आवश्यकता पड़े तो हम नि:शुल्क उपलब्ध करायेगे। वहीं अन्य अतिथिगणों में राजकिशोर लोधी जी संयुक्त सचिव विधानसभा सचिवालय व लक्ष्य संगठन कानपुर के जिला अध्यक्ष शिव स्वरुप लोधी, जिला अध्यक्ष लक्ष्य उन्नाव, जिला अध्यक्ष अमेठी, जिला अध्यक्ष राय बरेली, जिला अध्यक्ष लखनऊ श्री संजीव सिंह लोधी, औरैया के जिला अध्यक्ष अनुराग सिंह राजपूत तथा लक्ष्मी देवी अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ के रुप में उपस्थित रहें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रुदौली से जिला पंचायत सदस्य राम नेवल लोधी ने किया। वहीं व्यवस्थापक के रुप में एडवोकेट विनोद कुमार लोधी रहे। कार्यक्रम का संचालन बुधराम लोधी व रामभवन लोधी जी ने किया। कार्यक्रम में लक्ष्य संगठन अयोध्या के जिला अध्यक्ष राम सिंह लोधी,महामंत्री पवन लोधी व लक्ष्य टीम के समस्त पदाधिकारीगण तथा महारानी वीरांगना अवंती बाई लोधी समिति के समस्त पदाधिकारीगण सहित प्रबंधक राम केवल लोधी,अध्यक्ष राम मिलन लोधी, महामंत्री राम कैलाश लोधी सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News