July 3, 2025

मवई(अयोध्या)हिफ्ज कुरान मुकम्मल करने वाले चार किशोर बच्चों की हुई दस्तारबंदी

IMG-20230218-WA0095.jpg

कार्यक्रम में मौलाना सुबहान अहमद नदवी ने जलशे को खिताब किया,पयाम ए इंसानियत के बैनर तले आयोजित हुआ ये कार्यक्रम।

मवई(अयोध्या) ! ब्लॉक मवई क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नेवरा में मदरसा उम्मुल मोमिनीन आएशा लिल बनात में जलसा तकमील हिफ्ज कुरान करने वाले बच्चों के लिए एक जलसा आयोजित किया गया।जिसकी सदारत मुफ्ती मोहम्मद सिद्दीक नदवी व निजामत मौलाना कामिल हुसैन नदवी ने किया।जलसे की शुरूआत हिफ्ज़ मुकम्मल करने वाले बच्चों ने आयत पढ़ कर की।जलसे में तशरीफ लाए हजरत मौलाना सुब्हान अहमद नदवी भटकली मेहमान ए खुसूसी रहे। मदरसा आएशा लिल बनात नेवरा में बच्चों ने हिफ्ज कुरान मुकम्मल किया। जिसमे हाफिज खुजेमा अली, हाफिज हंजला हुसैन, हाफिज शरिक अहमद, हाफिज यूसुफ अहमद को आए हुए मेहमान ए खुसूसी के हाथो से पगड़ी बांधी गई। और हिफ्ज मुकम्मल करने वाले बच्चों को उन्होंने मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि अल्लाह के हुक्म को मानना व नबी करीम स0 अ0 के बताए हुए रास्ते पर चलने वाला ही सच्चा ईमान वाला है।उन्होंने नबी करीम स0 अ0 के एखलाक के बारे में बताते हुए कहा कि वह अक्सर खामोश रहते और बगैर जरूरत किसी से बात नही करते।उनकी बातो में इतनी मिठास थी कि उनकी बातो को सुनने वाला सुनता ही रहता है।इसके साथ ही उनके दिल में रहम व इंसाफ रहता है।आप लोगों से हमेशा इंसाफ फरमाते यहां तक कि अगर उनके बारे में कोई कुछ कहता तो उसे वह माफ कर देते। उनकी सखावत यह थी कि जब कोई मांगने वाला आता तो उसे खाली हाथ न जाने देते।आप का इखलाक इतना अच्छा था कि अपनी बातो से लोगों के दिलो को रोशन कर देते है।जलसे में मौजूद लोगों ने दुआ करते हुए देश में अमन चैन व आपस में मोहब्बत की दुआएं की। इस मौके पर सपा नेता निशात अली खां कामरान अहमद खां डा0 एहतिशाम हुसैन खालिद खां वजाहत हुसैन कदीर खां इशरत अली खां तौहीद अहमद जुबेर अहमद हाफिज रशीद इलाके से बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading