August 21, 2025

पौधशाला में हरिशंकरी व श्री शक्ति पौध का भी करें उगान-मुख्य वन संरक्षक

IMG_20230215_121729.jpg

परिसर में पौध उगान की समय सारिणी बोर्ड भी लगवाने का दिया निर्देश

मुख्य वन संरक्षक (मध्य क्षेत्र) रेणू सिंह ने बसौढ़ी पौधशाला का किया निरीक्षण

फोटो-रूदौली रेंज की बसौड़ी पौधशाला का निरीक्षण करती सीसीएफ रेणू सिंह

अयोध्या ! आगामी वर्षाकाल में होने वाले 35 करोड़ पौधरोपण महाअभियान की तैयारियों का जायजा लेने यूपी0 मध्य क्षेत्र की मुख्य वन संरक्षक रेणू सिंह बुधवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या आई।पूर्वाहन करीब 11 बजे जिले की सीमा में प्रवेश करते हुए रूदौली वन रेंज की पौधशाला बसौड़ी पहुंची।जहां वनकर्मियों ने वन क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र तिवारी के साथ उन्हें सलामी दी।तत्पश्चात प्रभागीय वनाधिकारी सितांशु पांडेय व उपप्रभागीय वनाधिकारी के0एन0 सुधीर ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।तत्पश्चात सीसीएफ रेणू सिंह ने पौधशाला में स्थापित शिवलिंग पर पुष्प अर्पित करने के बाद पौधशाला का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य वन संरक्षक ने सभी क्यारियों में रोपित पौधों का क्रमवार बारीकी से निरीक्षण किया।और उगाए गए प्रजातिवार पौधों के बारे में विस्तृत जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने डीएफओ को निर्देश देते हुए कहा कि वास्तव में बसौड़ी पौधशाला की तैयारी बहुत अच्छी है।बस इसको सजावट की आवश्यकता है।इन्होंने कहा सबसे पहले पौधशाला में हरिशंकरी पौध व श्री शक्ति पौध का उगान आप सुनिश्चित कराएं।साथ साथ प्रजातिवार पौध उगान की समय सारिणी बोर्ड बनवाकर पौधशाला परिसर में लगवाए।इसके साथ ही गोल छप्पर नुमा बैठक कक्ष को बदलने का निर्देश दिया है।पौधशाला के मध्य बने मार्गो पर खड़ंजा लगाने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान मेडम ने पौधों की क्यारियों को देखकर प्रसन्नता जाहिर किया।पौध उगान की तैयारियों को देख सीसीएफ ने नर्सरी प्रभारी शीतला यादव व रेंजर वीरेंद्र तिवारी के कार्यो की सराहना भी की।

रूदौली वन रेंज की पौधशालाओं में 4 लाख 1 हजार पौधों का हो रहा उगान

निरीक्षण के दौरान डीएफओ सितांशु पांडेय ने सीसीएफ को बताया कि आगामी वर्षाकाल में पौधरोपण हेतु रूदौली रेंज की पौधशालाओं 4 लाख 1 हजार नए पौध का उगान किया जा रहा है।जिसमें से बसौड़ी पौधशाला में करीब डेढ़ लाख पौध तैयार हो रहे है।इन पौधों में शोभाकार छायाकार इमारती आयुर्वेदिक पौध सहित ग्राफटेड फलदार पौध भी उगाए जा रहे है।जिनमें आम,नींबू,आंवला,कटहल, महुआ, अमरूद, इमली, जामुन, शरीफा, सहजन, सागौन, सेमल,कचनार, गोल्डमोहर, नीम, कंजी,अर्जुन,गुटेल,बालमखीरा,शीशम,चक्रेशिया,कनकचम्पा , अरु, कटसागवन बाटलब्रूस बड़हर आदि पौध सामिल है।

स्वरोपित रुद्राक्ष पौध के विकास को देख खुश हुई सीसीएफ

एक वर्ष पूर्व अयोध्या दौरे पर आई मुख्य वन संरक्षक ने बसौड़ी पौधशाला पर रुद्राक्ष का पौधा रोपित किया।स्वरोपित पौध के विकास को देखते ही सीसीएफ रेणू सिंह बहुत प्रसन्न हुई।उन्होंने रूदौली वन क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र तिवारी व उनके टीम का आभार प्रकट करते हुए कहा आप लोग मेरे द्वारा लगाए गए रुद्राक्ष जैसे महत्वपूर्ण पौध को तैयार कर रहे है।सीसीएफ ने स्वरोपित पौध के साथ अपनी फोटो खिंचवाकर उसे यादगार हेतु अपने साथ ले गई।निरीक्षण के दौरान वन दरोगा नरेंद्र राव,अरविंद मिश्र फॉरेस्ट गार्ड अशोक वर्मा हरिशंकर यादव भगौती यादव राम केवल यादव हृदय राम आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading