July 27, 2024

अयोध्या : खंडासा पुलिस ने अंतर्जनपदीय जनरेटर चोरी गिरोह का पर्दाफाश कर छह को किया गिरफ्तार

0

खंडासा(अयोध्या) ! जेपी मैरिज लॉन के बाहर लगे जनरेटर कि चोरी होने के एक पखवारे बाद खंडासा पुलिस ने सर्विस लांस टीम की मदद से अंतर्जनपदीय जनरेटर की चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, एसएसपी/पुलिस उप महानिरीक्षक मुनिराज जी ने गिरोह की धरपकड़ करने वाली पुलिस टीम को 20000 हजार रुपए इनाम की घोषणा की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना खंडासा अंतर्गत महात्मा गांधी चौराहा स्थित जे०पी० मैरिज लान के बाहर लगे 40 किलोवट के जनरेटर को अज्ञात चोरों ने बीते 21 जनवरी 2023 की रात किसी वाहन से टोचन कर गायब कर दिए थे। जनरेटर मालिक विजय कुमार पुत्र कुंज बिहारी पहले जनरेटर का काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता जब नहीं लग सका तो एक फरवरी को थाना खंडासा पहुंचकर चोरी हुए जरनेटर के मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया था।मुकदमा दर्ज होने के बाद खंडासा पुलिस स्वास्थ सर्विस लांस टीम जरनेटर चोरी करने वाले गिरोह की तलाश में जुटी थी, खंडासा पुलिस को सूचना मिली कि आधा दर्जन संदिग्ध लोग मड़हा पुल इब्राहिमपुर के पास ठेलिए पर एक जनरेटर लाटकर कहीं ले जा रहे हैं। जानकारी होते ही थानाध्यक्ष खंडासा मनोज यादव, उप निरीक्षक विनय यादव, प्रमोद कुमार, राहुल कुमार यादव, सर्विस लांस हेड कांस्टेबल चंद्रभान यादव, कांस्टेबल सौरभ, धर्मेंद्र यादव, अंशु यादव, प्रमोद यादव, धर्मवीर सिंह मनीष कुमार मौके पर पहुंचकर सभी संदिग्ध लोगों को पकड़ कर थाने ले गई। पुलिस की कड़ाई से पूछतांछ करने पर लोगों ने बताया कि साहब हम लोग टेन्ट हाउस,लाइट,डीजे का काम करते हैं तथा आपस में गैंग बनाकर रात में विभिन्न स्थानों से जनरेटर चोरी कर लेते थे। महात्मा गांधी चौराहा स्थित जेपी मैरिज लाल के बाहर से जरनेटर चोरी करने की बात भी कबूल की। पुलिस ने पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर दस जनरेटर बरामद कर आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News