अयोध्या ! गैंगेस्टर व गौकशी का अभियुक्त अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार

मवई(अयोध्या) ! पटरंगा पुलिस ने गैंगेस्टर के अभियुक्त को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।प्रभारी निरीक्षक पटरंगा नीरज सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिये सूचना मिली नगरा रेलवे स्टेशन से करीब सौ मीटर आगे आम के पेड़ के बाग के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे खड़ा है।इस पर प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल उप निरीक्षक सुदर्शन आर्या को मौके पर भेजा।उप निरीक्षक ने कांस्टेबल संजय कुमार तथा अन्य पुलिस कर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे।पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वह छिपने का प्रयास करने लगा।इस पर पुलिस वालों ने उसे घेर कर पकड़ लिया।तलाशी लेने पर उसके पास 650 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।पकड़े गये व्यक्ति की पहचान ग्राम नगरा के मोहर्रम अली पुत्र स्व0 लाल खां के रुप मे हुई।प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि मोहर्रम अली के विरुद्ध पटरंगा थाने में गैंगेस्टर एक्ट,गौकशी,आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में पांच मुकदमे पहले से दर्ज थे।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मोहर्रम अली को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।
