मवई(अयोध्या) ! पौधरोपण कर जल संचयन व संवर्धन के प्रति किया जागरूक

होमगार्ड विभाग द्वारा नगरा गांव में आयोजित किया गया कार्यक्रम
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद लल्लू सिंह ने हुए सामिल
मवई(अयोध्या) ! होमगार्ड विभाग द्वारा शुरू किया गया पर्यावरण एवं जल संरक्षण अभियान मवई ब्लॉक के नगरा गांव स्थित अमृत सरोवर पर आयोजित किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद लल्लू सिंह ने सरोवर के किनारे एक पौध लगाया।तत्पश्चात आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए लोगों को पर्यावरण एवं जल संचयन हेतु जागरूक किया।इस दौरान गोष्ठी में मौजूद क्षेत्रवासियों को अभियान के सम्बंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए जिला होमगार्ड कमांडर द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण से संबंधित पत्रक भी वितरित किए गए।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शिवगोविंद पांडेय, जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह,मंडल अध्यक्ष अंजनी साहू,ग्राम प्रधान राजेन्द्र यादव हसमत अली,डिविजनल कमांडेंट होमगार्ड चंद्र मोहन मिश्रा आदि की उपस्थिति रही।
