अयोध्या : दंगा फैलाने की साजिश के सभी 11 आरोपियों पर लगा गैंगेस्टर

26 अप्रेल की देर रात वारदात को दिया गया था अंजाम
अयोध्या ! धार्मिक स्थलों पर 26 अप्रेल की रात आपत्तिजनक वस्तु व पोस्टर सहित धार्मिक ग्रंथ के पन्ने फेंकने के आरोपियों पर नगर कोतवाली पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। इस प्रकरण में आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
पुलिस कार्यालय ने मंगलवार को बताया कि नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने आरोपियों पर यूपी गैंगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय की ओर से अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान, पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर पलाश बंसल के पर्यवेक्षण में शहर के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर दंगा फैलाने की नियत से आपत्तिजनक वस्तु व पोस्टर डालने वाले मुख्य आरोपी महेश मिश्र सहित सभी 11 आरोपी प्रत्युष श्रीवास्तव, नितिन कुमार, दीपक कुमार गौड़, बृजेश पाण्डेय, शत्रुघ्न प्रजापति, विमल पाण्डेय, आकाश सोनकर, शरदचन्द्र मिश्र, सुशील कुमार यादव व अनिल कुमार चौहान पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है।
