सीतापुर-चकमार्ग पटाई के दौरान दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग

सीतापुर ! सदरपुर थाना क्षेत्र के खरसठ गांव के मजरे खपूरा में चकमार्ग की पटाई के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। उसमें चार लोग घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दोनों पक्षों द्वारा मारपीट के दौरान अवैध असलहों से फायरिंग के आरोप लगाए हैं। घायलों को सीएचसी बिसवां भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस गांव में मौजूद है। आरोपियों की तलाश हो रही है। बताया जा रहा है दोनों पक्षों में एक पूर्व प्रधान और दूसरा मौजूदा प्रधान है।
