अयोध्या : 18 मई को मवई के बसौड़ी में आएंगे वन मंत्री,तैयारी में जुटा महकमा
मवई(अयोध्या) ! वन,पर्यावरण एवं जंतु उद्यान राज्य मंत्री अरुण कुमार सक्सेना 18 मई दिन बुधवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या आएंगे।अपने दौरे के दौरान यहां जिले की पश्चिमी सीमा पर स्थित रूदौली वन रेंज अंतर्गत बसौड़ी पौधशाला का निरीक्षण करेंगे।साथ ही विभागीय कार्यो की समीक्षा भी करेंगे।वन मंत्री आगमन का कार्यक्रम तय होते ही पूरे वन प्रभाग के अफसरों ने अपनी कमर कसकर तैयारियों में जुट गए है।आलम ये रहा कि रविवार के पूरे दिन बसौड़ी पौधशाला पर जहां साफ सफाई की जा रही थी।वही उप प्रभागीय वनाधिकारी डा0 के0एन0 सुधीर क्षेत्रीय वनाधिकारी ओम प्रकाश के साथ बसौड़ी पौधशाला का बारीकी से निरीक्षण किया।साथ ही मवई सेक्शन के कुशहरी व सुल्तानपुर बैंच कैनाल में हुए पौधरोपण व अग्रिम मृदा कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।तत्पश्चात रेंज कार्यालय पहुंच अभिलेखों का भी निरीक्षण किया।और कमियों को दूर करने के लिए मातहतों को सख्त निर्देश दिया।उप प्रभागीय वनाधिकारी के0एन0 सुधीर ने बताया कि 18 मई को वन मंत्री का एक दिवसीय अयोध्या दौरा है।जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है।
वन मंत्री के आगमन से पूर्व वन संरक्षक का दौरा
मवई ! वन मंत्री के आगमन से पूर्व सोमवार को प्रभागीय वनाधिकारी ए0के0 कश्यप के साथ वन संरक्षक डा0अनिरुद्ध पांडेय ने भी रूदौली रेंज कार्यालय व बसौड़ी पौधशाला का दौरा किया।और एक एक बिंदु की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बताते चले 18 मई को यूपी के वन मंत्री का एक दिवसीय दौरा है।जिसको लेकर सब कुछ ठीक करने के लिए वन विभाग के आला अफसर एड़ी से चोटी तक दम लगाए हुए है।पौधशाला पर संकेतक बोर्ड क्यारी आदि की रंगाई पुताई के साथ साथ हाइवे के किनारे लगे पेडों के रंगाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।सोमवार को रेंज कार्यालय पहुंचे वन संरक्षक ने सभी अभिलेखों का निरीक्षण किया।और कुछ बिंदुओं पर दिशा निर्देश देते हुए अग्रिम मृदा कार्यो का अवलोकन किया।