July 5, 2025

अयोध्या:13 स्वास्थ्य उपकेंद्र की रुदौली वासियों को विधायक ने दी सौग़ात

fb_img_16387175466686608912221475456564

13 स्वास्थ्य उपकेंद्र की रुदौली वासियों को विधायक ने दी सौग़ात

स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर बड़ा क़दम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रविवार को पाँच हजार स्वास्थ्य उपकेन्द्र का उद्घाटन किया गया जिसके क्रम में विधायक रुदौली राम चन्द्र यादव द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली अंतर्गत कोलवा में स्वास्थ्य उपकेंद्र आया उद्घाटन कीया गया। इसके अतिरिक्त पालपुर, जुनैदपुर,पस्तामाफ़ी,बिकावल,सहनी,बहोरिकपुर,रसूलपुर नेवादा,कोलवा,सराय हामिद, तालगांव, सहनी, माथा नेवादा, गौहन्ना में भी स्वास्थ्य उपकेन्द्र का उद्घाटन किया गया। विधायक राम चन्द्र यादव ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार की पहली प्राथमिकता बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना है। उसी क्रम में आज क्षेत्रवासियों को 13 स्वास्थ्य उपकेंद्र की सौग़ात दी गई है।इससे सभी तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुँच सकेगी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी के गुप्ता ने बताया कि सभी नवीन स्थापित स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर स्वास्थ्य टीम नियुक्त कर दी गई है।
उद्घाटन समारोह के दौरान डॉ इकमाल खान,अनिल कुमार सहित आशा बहू व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading