महराजगंज: जब मॉक ड्रिल के दौरान पिस्टल खोलने में फेल हुए थानेदार तो SP बोले- ‘बेटा रहने दो, तुमसे ना हो पायेगा’

0

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) आने वाले हैं, जिसके चलते प्रदेश भर में इसकी तयारी शुरू हो रही है. इसके अंतर्गत महराजगंज (Mahrajganj) जिले के एसपी ने भी मॉक ड्रिल करते हुए पुलिसकर्मी की क्लास ली. दरअसल, मॉकड्रिल के दौरान पिस्टल खोलने में कई पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए. कई पुलिस कर्मी पिस्टल में गोली तक नहीं भर पा रहे थे. ये हाल देखकर एसपी भी बोल उठे- बेटा तुमसे न हो पायेगा.

एसपी ने लगाई क्लास

जानकारी के मुताबिक, यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) के मद्देनजर पुलिस भी कड़ी सावधानी बरतने के लिए तैयार है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में एसपी ने पुलिस लाइन में एक दिन की ट्रेनिंग का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने जब कोल्हुई थाने के थानेदार रामसहाय चौहान को पिस्टल खोलने के लिए कहा. लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भी थानेदार से पिस्टल नहीं खुली. बड़ी देर से थानेदार रामसहाय चौहान की नाकाम कोशिशों को देखते हुए एसपी थक गए और उन्होंने कहा, ‘तुम रहने दो, तुमसे न हो पाएगा!’

एक अन्‍य थानेदार से एसपी प्रदीप गुप्‍ता ने 45 डिग्री पर टीयर गन चलाने को कहा. थानेदार टीयर गन लेकर खड़े तो हो गए, 45 डिग्री और 90 डिग्री में कोई फर्क नहीं कर पाए. आसपास खड़े दूसरे थानेदारों ने उनकी मदद की तब वह टीयर गन चला पाए. इसके बाद एसपी के सामने गोली भरने में फेल हुए कई पुलिसवालों को माथे पर पसीना आ गया. अनेकों बार कोशिश के बाद भी जब वे गोली नहीं भर पाए तो एसपी ने कहा, ‘चलो जाओ, अब दोबारा ट्रेनिंग लो.’

एसपी ने बताया ये

एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था. समय-समय पर यह प्रशिक्षण होता रहता है. पुलिसकर्मियों को वेपन चलाने की जानकारी दी गई. कुछ लोगों ने बड़े अच्छे से पिस्टल और रायफल चला कर दिखाई. वहीं, कुछ लोगों को थोड़ी दिक्कत भी हुई. वहीँ फेल होने वालों को हथियार का सही इस्तेमाल करना भी बताया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News