मवई(अयोध्या) ! मौरंग लदा अनियंत्रित ट्रक पलटने से मजदूर घायल

0

ट्रक के नीचे अन्य मजदूर दबे होने की आशंका पर घंटो हलकान रही पुलिस,मवई थाना क्षेत्र के संडवा गांव का मामला

मवई(अयोध्या) ! मवई थाना क्षेत्र के उमापुर-दुल्लापुर मार्ग पर संडवा गांव के निकट निर्माणाधीन सड़क पर अनियंत्रित होकर एक मौरंग लदा ट्रक फिसलते हुए गढ्ढे में पलट गया।जिसकी चपेट में आकर पुलिया निर्माण में काम कर रहा बिहार राज्य का एक मजदूर घायल हो गया।अन्य मजदूरों के दबे होने की आशंका के चलते पुलिस और ग्रामीण घंटो हलकान रहे।सूचना पर पहुची क्यूआरटी टीम प्रभारी रामचेत बाबा बाजार चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह और सैदपुर चौकी प्रभारी विनय यादव और यूपी 112 पुलिस टीमों ने पहुचकर बचाव का कार्य किया।वही एक युवक की साइकिल भी नीचे आकर चकनाचूर हो गई।
मवई थाना क्षेत्र के उमापुर दुल्लापुर मार्ग का चौड़ीकरण कार्य चल रहा है।संडवा गांव के निकट पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है।जहाँ ठेकेदार द्वारा आधी सड़क पर अतिक्रमण कर आवागमन के लिए आधा रास्ता खोला तो गया है लेकिन पटरी मरम्मत न होने के कारण रास्ता अत्यंत छतिग्रस्त है।रविवार की सुबह मौरंग लादकर नेवरा की ओर से उमापुर की तरफ जा रहा एक ट्रक संडवा के निकट उमापुर दुल्लापुर मार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया के निकट फिसलकर कर पलट गया।जिसके नीचे मजदूरों के दबे होने की आसंका के चलते ग्रामीण सहम गए और आनन फानन में सूचना पुलिस को दी गई।सूचना पर पहुचे वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामचेत,बाबा बाजार चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह सैदपुर चौकी प्रभारी विनय यादव ने मौके पर पहुचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया तो पता चला कि एक मजदूर उसकी चपेट में आ गया है।जिसकी पहचान विश्वनाथ निवासी ग्राम धनबाद बिगहा थाना कल्पा जिला जहानाबाद बिहार के रूप में हुई।जब सभी मजदूर सुरक्षित मिल गए तो पुलिस और ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया।वरिष्ठ उपनिरीक्षक आर सी यादव ने बताया कि घायल मजदूर को पीआरवी के जरिए अस्पताल भेजवाया गया है।जहाँ से हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।ट्रक का ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है।अभी कोई तहरीर नही मिली है।तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News