बाराबंकी : वर्दी का रौब तो देखिए मुफ्त में चाय नही पिलाई तो दीवान ने ढाबा मालिक को दी ये धमकी

रामसनेहीघाट(बाराबंकी) ! लखनऊ अयोध्या राजमार्ग दिलोना मोड पर ढाबा चलाने वाले एक युवक ने स्थानीय थाने के दीवान सुनील तिवारी पर मुफ्त चाय न दिये जाने पर अभद्रता करने के साथ ही ढाबे के अंदर रखा घरेलू सिलेंडर उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज कर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
मालूम हो कि संजय यादव दिलोना मोड़ पर रॉयल्स स्वीट्स भोजनालय चलाता है। संजय ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजते हुए आरोप लगाया है कि बुधवार की देर रात करीब 10 बजे दो होमगार्ड उसके ढाबे पर पहुंचकर कहा कि दीवान जी ने 25 चाय मंगाई है इस पर उसने पैसों की मांग की तो होमगार्ड वहां से चाय लेकर बगैर पैसा दिए चले गए। चाय का पैसा मांगे जाने से नाराज दीवान करीब 15 मिनट बाद दोनों होम गार्डों के साथ सरकारी गाड़ी से पहुंचकर होटल कर्मियों को बुरा भला कहते हुए। होटल के अंदर गैस भराने के लिए रखा हुआ घरेलू सिलेंडर उठाकर सरकारी गाड़ी में लात कर चले गए। संजय और कर्मियों ने काफी विनय की लेकिन दीवान जी का गुस्सा नहीं थमा उन्होंने कहा कि अब अगर सिलेंडर की बात की तो तुम्हारे खिलाफ घरेलू सिलेंडर का कमर्शियल उपयोग करने का मुकदमा लिख कर जेल भेज देंगे। संजय ने सारे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर दीवान और होमगार्डों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद राय ने बताया कि ढाबा संचालक द्वारा शिकायत की गई है इसकी जांच करके कार्यवाही की जाएगी।
