अयोध्या : बृजेश यादव को नौजवान सभा प्रदेश सचिव की सौंपी गई कमान

अयोध्या ! जनपद के रुदौली विधानसभा स्थित संडवा गांव निवासी बृजेश यादव को प्रदेश कमेटी ने उनकी छवि तथा पार्टी के प्रति कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत व ईमानदारी को देखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार नवजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव द्वारा नौजवान सभा का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। ज्ञात हो इसके पूर्व श्री यादव अयोध्या जिले से यूवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। समाजवादी पार्टी में उनकी पदोन्नति होने से क्षेत्र व संपूर्ण जनपद के युवाओं में हर्ष का माहौल है। फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम व सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। लोगों का मानना है बृजेश यादव ने हर एक कार्यकर्ता के साथ सच्चे समाजवादी सिपाही की तरह कार्य कर रहे है। इसी का नतीजा है पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें इस लायक समझा और पार्टी में उनका कद बढ़ा है। वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सैयद अब्बास अली जैदी “रुश्दी मियां”, पूर्व प्रमुख मवई निशात अली खां, मो• आरिफ, चेयरमैन जब्बार अली, श्रवण यादव, छात्र नेता समरपाल सिंह,अबसार अहमद, संदीप यादव बघेड़ी, विशाल यादव, हाफिज राशिदुला मालिक, मोहम्मद शारिक खान, डॉ रामतीरथ यादव, जगन्नाथ यादव प्रधान, प्रतिनिधि सरफराज नसरुल्ला, मोहम्मद रईस, यादव सेना विधानसभा अध्यक्ष सतीश कुमार यादव, यादव उत्थान समिति मण्डल संयोजक शिवपाल सिंह यादव, एस.पी.यदुवंशी, विकास वीर यादव, नितेश सिंह,राष्ट्रीय एकता संघ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आमिर, समाजसेवी प्रदीप यादव, साकेत छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी हार्दिक यादव, यादव सेना के मीडिया प्राभारी अयोध्या सोनू यदुवंशी, युवा नेता राम भवन यादव, रणजीत यादव (डब्बू), विमल यादव, इमरान खान, क्रांतिकारी नेता शौरभ यादव, युवा नेता तेजप्रताब यादव छात्र नेता रोहित यादव, जय कुमार यादव, आदि ने शुभकामनाएँ दी।
