अयोध्या: अमानीगंज-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत*
*अनिल कुमार पाण्डेय*
अमानीगंज।
खण्ड़ासा थाना क्षेत्र के कीन्हूपुर गांव में शनिवार सुबह गांव निवासी युवक अनिल कुमार पुत्र स्व० नकछेद (28)
का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिलने के बाद हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची खण्ड़ासा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक अनिल कुमार रात में खेत की सिंचाई करने के लिए घर से निकला था सुबह खेत की तरफ गये गांव के लोगों ने देखा कि युवक का शव खेत में पड़ा है और इसकी सूचना युवक के परिजनों को दी। इसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। कुछ ग्रामीण युवक की मौत का कारण मिर्गी का दौरा बता रहे हैं तो कुछ किसी जहरीले जंतु के काटने से मौत होने की बात कह रहे हैं हालांकि सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी। थानाध्यक्ष खण्ड़ासा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
