बस्ती: जमीनी विवाद में पहुंचे दारोगा को महिलाओं ने बनाया बंधक, FIR

0

यूपी में पुलिसकर्मियों पर होने वाले हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बस्ती जिले का है, जहां एक जमीनी विवाद सुलझाने गए दारोगा से ही बदसलूकी की खबर सामने आई है। दारोगा को घर के भीतर महिलाओं ने खींचकर पीटा है। फिलहाल चौकी इंचार्ज की तहरीर पर महिलाओं और अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मामला बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पोखर भिटवा गांव का है, जहां दो पक्षों के जमीनी विवाद को एसडीएम के आदेश के बाद निपटाने के लिए मौके पर महिला लेखपाल सहित स्थानीय चौकी की फोर्स भी पहुंची थी। जैसे तैसे विवाद को खत्म करके रास्ते से अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू हुआ तो एक पक्ष के लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जिसका दारोगा दीपक सिंह ने विरोध किया।

चार लोग गिरफ्तार

इस पर वीडियो पक्ष के लोगों ने दारोगा से बदसलूकी करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं महिलाओं ने दारोगा को बंधक बनाया और एक घर में ले गए। जहां उनके साथ जमकर मारपीट की गई। जैसे तैसे दारोगा ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। फिलहाल पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News