अयोध्या : विश्व पर्यावरण दिवस पर बोले डीएम एक पेड़ सौ पुत्रों के समान है

अयोध्या । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व आईएएस प्रशिक्षु प्रशांत नागर सहित जिलाधिकारी कैंपस मौजूद कर्मचारियों द्वारा कैंपस परिसर में रुद्राक्ष, चंदन, मौलश्री सहित विभिन्न प्रकार के वृक्षो को लगा कर विश्व पपर्यावरण का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पपर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सभी लोग अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए। और उसकी नियमित देखभाल करना चाहिए जिससे पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। विश्व पर्यावरण दिवस पर जौनपुर की संस्था वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ आंदोलन के द्वारा बीस पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया। जिसमें आम,कटहल,नींबू अनार नीम,पीपल,सफेदा एवं अन्य प्रकार के आयुर्वेदिक पौधों का भी रोपण किया गया। संस्था की तरफ से ग्यारह वृक्षारोपण किया गया जिसमें संस्थापक महेश गुप्ता जौनपुरी के तरफ से पांच और संरक्षक केशव विवेकी जी के द्वारा छः वृक्षारोपण करके विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया एवं साथ ही साथ संस्था से प्रेरित होकर श्रीमती प्रेमलता सिंह जी,निर्मला बाला मिश्रा जी ,डॉ प्रभूनाथ गुप्त “विवश” जी, दूजराम साहू जी,इन्द्राणी साहू जी एवं एस एच चाहिल जी के द्वारा वृक्षारोपण करके वृक्ष का पालन पोषण करने का कार्य भार संभालने का भी शपथ दिलाया गया। वृक्षारोपण करवाने में विशेष योगदान केशव विवेकी जी एवं अन्य सहयोगी मित्रों का रहा।वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ आंदोलन की तरफ से निरन्तर वृक्षारोपण का कार्य जारी रहता है अब तक संस्था से प्रेरित होकर बारह राज्यों से लोग वृक्षारोपण करके संस्था को फोटो भेज चूके हैं।बीकापुर प्रतिनिधि के मुताबिक विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शुक्रवार को कई जगहों पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। विकासखंड क्षेत्र के असकरनपुर गांव के लोगों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। और पर्यावरण बचाने के लिए संकल्प लिया गया। गांव के सामाजिक संगठन ग्राम सेवा समिति द्वारा गांव के लोगों को नर्सरी से आम,आंवला,नीम,कटहल बेल,नीबू,अमरूद,पपीता आदि के पौधों को उपलब्ध कराया गया। ग्राम पंचायत के अलग अलग गांव के लोगों ने इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस अभियान में गांव के बच्चों ने भी खूब दिलचस्पी दिखाई और वृक्षारोपण के साथ साथ बच्चों ने पेटिंग्स भी बनाई। पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण अभियान में हरिओम तिवारी,प्रदीप कुमार, अजय तिवारी, विनोद शुक्ला , अंकित कोरोना संकट के कारण विश्व पर्यावरण दिवस का अभियान फीका दिखाई पड़ा।
