अयोध्या : राइस व फ्लोर मिल संचालक मदद को आए आगे,10 कुंतल आटा देगी सुमोद फ्लोर मिल्स

रुदौली (अयोध्या) : कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन में मजबूरों व गरीबों की मदद को राइस व फ्लोर मिल संचालक सहित ईट भठ्ठा एसोसियशन भी आगे आया है। बुधवार को तहसील सभागार में विधायक रामचंद्र यादव व एसडीएम बिपिन सिंह ने बैठक की। मंडी सचिव विनय राय ने सभी मिल संचालकों को इस संकट में आगे आने को कहा। बैठक में सभी से स्वेच्छा से मदद को आगे आने की अपील की गई। राइस मिल संचालकों ने एक मत से दो – दो कुंतल चावल देने की सहमति दी। सुमोद फ्लोर मिल्स के मालिक प्रमोद वैश्य ने 10 कुंतल आटा देने की बात कही। इम्तियाज अली ने 12 कुंतल आलू व आठ कुंतल प्याज देने की सहमति दी। ईंट विक्रेता संघ ने भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर तहसीलदार प्रज्ञा सिंह, मिल संचालक श्याम सुंदर, निर्मल अग्रवाल, जान मो. अमानत अली, अजहर अली, मरुसर अहमद, साजिद अली, जिया मो. मुनव्वर अली, इम्तियाज, मो. सईद, जाबिर, आफताब अहमद, शाहिद हुसैन रूमी, सुरेश कुमार, अवैस खान मौजूद रहे।
