अयोध्या : मैदान में उतरे महानगर कमेटी के कार्यकर्त्ता,महानगर मंत्री आकाश मणि त्रिपाठी जरूरत की कर रहे मदद

अयोध्या: कोरोना वायरस को लेकर जिले में लागू लॉक डाउन के बीच गरीबों की मदद के लिए अयोध्या के महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र की अगुवाई में पूरी कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मैदान में उतर चुके है।अयोध्या महानगर मंत्री आकाश मणि त्रिपाठी ने बताया कि महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र की अगुवाई में सभी लोग सड़क से लेकर हर गली मोहल्ले में रह रहे लाकडाउन में फंसे दिहाड़ी मजदूर, गरीबों, भूखे लोगों को लंच पैकेट व खाद्यान्न आदि की व्यवस्था कराई जा रही है।
इन्होंने बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।रविवार को शहर के मेवतीपुरा,चेला छावनी, लवकुशनगर आदि दलित बस्ती में जाकर लोगो को लंच पैकेट व अन्य दैनिक प्रयोग की जाने वाली खाद्यान्न का वितरण किया है।इन्होंने कहा हमें हर जरूरतमंद व्यक्ति के मदद के लिए आगे आना चाहिए।कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन किया गया है।कृपया घर से न निकलें, जो भी मदद करना चाहते है प्रशासन के माध्यम से मदद करे।जिससे इस बड़ी जंग की घड़ी में हर जरूरतमंद लोगों को भोजन मिल सके।
