अयोध्या : ट्रेन हादसे में यात्रियों के काम आया एसएसपी की पहल

मवई ! गुरुवार को पटरंगा रेलवे स्टेशन पर जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन पटरी से नीचे उतरने पर ट्रेन काफी देर तक वही खड़ी रही।चिलचिलाती धूप में खड़ी ट्रेन में फंसे यात्री भूख प्यास से परेसान थे।परेसान यात्री ट्रेन से उतरकर पटरंगा थाना की ओर आ गए।तभी भूख प्यास से व्याकुल इन यात्रियों को एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा आगंतुकों हेतु चलाये गए अभियान का सहारा मिल गया।थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने तत्काल आगंतुक हेल्प डेस्क पर तैनात महिला कांस्टेबल उमा वर्मा व सिपाही अब्दुल हमीद रोहित यादव हरिकृष्ण सहित चौकीदारो की एक टीम थाने की गेट पर लगाकर वहां जलप्याऊ लगाया।भूखे प्यासे यात्री पहले गुड़ खाये फिर शीतल जल पीकर जिले के एसएसपी व थानाध्यक्ष की खूब प्रशंसा की।एसओ संतोष सिंह ने बताया कि एसएसपी का निर्देश है कि थाने पर जो भी आए उसे पहले गुड़ खिलाओ फिर पानी पिलाओ फिर उसकी समस्या सुनो।
