July 27, 2024

अयोध्या : लोको पायलेट मेराज की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

0

अयोध्या : पटरंगा थाने के सामने रेलवे ट्रैक की पटरी से उतरा ट्रेन का इंजन मामले में ट्रेन के लोको पायलेट मेराज की सूझबूझ ही काम आई।और इसी सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा होते होते बाख गया।सियालदह जम्मूवती ट्रेन पर बैठकर गौरैयामऊ रुदौली से पंजाब जा रहे यात्री गोपाल पांडेय व फैजाबाद से लखनऊ जा रहे देवशंकर ने बताया पटरंगा स्टेशन पर हुई ट्रेन क्रासिंग के लगभग सात मिनट बाद ट्रेन खिसककर मुश्किल से सौ से डेढ़ सौ मीटर पहुंची होगी कि अचानक इंजन के पास बड़ी तेज खट पट की आवाज सुनाई पड़ी।जिसे सुनते ही ट्रेन को चला रहे लोको पायलेट मेराज ने तत्काल ब्रेक लगाई।लेकिन तब तक इंजन का आधा सिरा पटरी से उतरकर दक्षिण दिशा की ओर घूम चुका था।यात्रियों की माने यदि ट्रेन थोड़ी भी रफ्तार में होती तो इंजन बगल के गड्ढे में जाती और पूरी की पूरी ट्रेन पलट जाती।लेकिन ऊपर वाले कि कृपा व लोको पायलेट की तत्परता से एक बड़ा हादसा होते होते बच गया।ट्रेन हादसे की मंडलीय स्तर से होगी जांच-डीआरएमगुरुवार को पटरंगा में हुए ट्रेन हादसे की जांच मंडलीय स्तर के अधिकारी से कराई जाएगी।इस बात की जानकारी घटनास्थल पर पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने दी।इन्होंने बताया सियालदा जम्मूवती ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया है।इसे ट्रैक पर लाने का प्रबंध किया जा रहा।तब इस ट्रेन की बोगियों को दूसरे इंजन से फैजाबाद सुल्तानपुर प्रतापगढ़ बाया लखनऊ के रास्ते भेजा गया है।अन्य ट्रेनों के भी रुट डायवर्ट किए गए है।इन्होंने हादसे के बावत कहा अब ये कैसे हुआ इसकी जांच कराई जाएगी।जांच के बाद कार्रवाई भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News