अयोध्या : हल्की बारिश से बह गई सड़क पर पाइप डाल पटाई गई कच्ची सड़क

सड़क बहने से कई गावों का आवागमन हुआ बन्द,मवई ब्लॉक के अशरफपुर गंगरैला – चकपुरवा को जाने वाली सड़क कस मामला।
मवई(अयोध्या) ! तहसील रुदौली के मवई ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम सभा अशरफपुर गंगरैला से चकपुरवा गांव को जोड़ने वाली सड़क पर बनी पुलिया हल्की बारिश में बह गई थी।जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है।
इस वीडियो में जाने खास बात।
बताते चले उक्त सड़क पर जलनिकासी हेतु बनी पुलिया पहले भी भीषण बरसात में आधी बह गई थी।ग्रामीणों ने इस समस्या को क्षेत्रीय विधायक रामचन्दर यादव को अवगत कराया था।विधायक के निर्देश के बाद उक्त सड़क के नीचे पाइप डलवा दिया गया था और ऊपर से मिट्टी की कच्ची पटाई करा दी गई।तत्पश्चात ग्रामीणों का आवागमन सुचारु रूप से शुरू हो गया।लेकिन इस समय दो दिन से हो रही रिमझिम बारिश से कच्ची मिट्टी व पाइप दुबारा बह जाने से आवागमन एक बार फिर बंद हो गया है।ग्रामीणों की माने तो इस मार्ग पर एक मजबूत पुलिया का निर्माण न किया गया तो ये फिर बारिस में बह जाएगा।इस बावत रुदौली उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने बताया कि लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियो को अवगत करा कर जल्द ही इसे सही कराया जाएगा।
वीडियो में देखे देश की दस बड़ी खबरें।
