अयोध्या : विदेश से युवक की लाश पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

हादसे के 29 दिन बाद घर पहुंची बिहारी लाल की लाश,पटरंगा थाना क्षेत्र के रानीबाजार निवासी बिहारीलाल की सऊदी के तायफ़ शहर में 18 दिसम्बर को एक बस हादसे में हुई थी मौत।
पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र के रानीबाजार निवासी विहारी लाल पुत्र शिव बालक उम्र 38 वर्ष की लाश गुरुवार की शाम उनके घर पहुंची।शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।इनकी मौत सऊदी अरब के तायफ़ शहर में 18 दिसम्बर एक बस दुर्घटना में हुई थी।
देखे देश की दस बड़ी खबरें।
जानकारी के मुताविक बिहारी लाल अपनी गरीबी दूर करने के लिए पांच वर्ष पूर्व सऊदी अरब कमाने गया था।जहां तायफ़ शहर के एक कम्पनी में नौकरी कर प्रत्येक माह एक निश्चित रकम भेजने लगा था।गरीबी हालत में दो बेटे व एक बेटी के भरण पोषण का जिम्मा उठा रही बिहारी लाल की पत्नी का हाल भी अब धीरे धीरे सुधरने लगा था।टूटी झोपङी में बिदा होकर आई पत्नी अनीता को पति की कमाई के चलते अब पक्के मकान का सुख मिलने वाला ही था कि 19 दिसम्बर की सुबह उसकी मोबाइल पर विदेश से आई एक कॉल ने उसके पति की मौत की सूचना देकर उसके सारे सपने को चकनाचूर कर दिया।इंडियन काउंसलेट मो0 सलीम ने बताया कि 18 दिसम्बर एक भीषण सड़क हादसा हुआ था जिसमे बिहारी लाल समेत चार की असमय मौत हुई थी और कई घायल भी हुए थे।गुरुवार की देर शाम बिहारी लाल का शव उनके घर पहुंचा।शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया।फिरहाल परिजनों ने देर शाम गंजकरी गांव के समीप उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया।इस घटना पर ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी समाजसेवी विनोद सिंह ग्राम प्रधान नसीम खा रामफेर मौर्य,अमित बाल्मीकि कफील अहमद गुड्डू बब्लू रामबरन मौर्य घनश्याम निषाद आदि लोग ने गहरा दुःख प्रकट किया।
देखो अमित शाह क्या बता रहे है।
