सपा नेता का वादा, सत्ता में आए तो CAA हिंसा में जेल गए पत्थरबाजों को मुआवजा और पेंशन देगी अखिलेश सरकार

उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को पेंशन देने का वादा किया है. साथ ही प्रदर्शन में मारे गए व जेल में बंद लोगों के परिवार को मुआवजा भी दिया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा की बंगलादेशियों को बाहर कदापि नहीं निकाला जाना चाहिए. देवरिया के डाक बंगले पर किए गए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह बात कही.
रामगोविंद चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी सीएए, एनपीआर और एनआरसी को संविधान और लोकतंत्र के नाम पर दाग मानती है. इस कानून को नागरिक अधिकारों को छिनने वाला मानती है. समाजवादी पार्टी इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ सपा का सत्यग्रह तब तक जारी रहेगा जब तक बीजेपी सरकार इसे वापस नहीं लेती.
राम गोविंद चौधरी ने वादा किया है कि प्रदर्शनकारियों को संविधान रक्षक का दर्जा देंगे. इसके साथ ही सपा नेता ने दावा कि प्रदर्शन के दौरान जिन लोगों की मौत हुई है और जिन्हें जेल में भेजा गया है, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘जैसे ही अखिलेश यादव मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे, वैसे ही नागरिकता कानून, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर दर्ज सभी केस वापस लिए जाएंगे. समाजवादी पार्टी किसी की नागरिकता पर सवाल खड़े नहीं करती है.
