अयोध्या : जिले की बेटी अर्चना द्विवेदी को मिला साहित्य साधक सम्मान

0

अयोध्या ! जनपद की युवा कवयित्री व गीतकार अर्चना द्विवेदी को उनके साहित्यिक एवं शैक्षणिक योगदान के लिए अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य संस्थान काब्य रंगोली की ओर से साहित्य साधक सम्मान से नवाजा गया।संस्थान की ओर से यह सम्मान भारत-नेपाल मैत्री संघ की अध्यक्ष चन्द्रप्रभा नेपाली, प्रख्यात साहित्यकार आसु कवि नीरज अवस्थी,काव्य रंगोली के सम्पादक आलोक शुक्ल तथा वीररस के अमर गायक वंशीधर शुक्ल के पुत्र चक्रधर शुक्ल एवं सैकड़ों किताबों के सृजनकर्ता ब्रह्मदेव शुक्ल द्वारा लखीमपुर खीरी मे आयोजित कार्यक्रम मे प्रदान किया गया।इस समारोह में देश एवं विदेश के हजारो साहित्यकार पधारे थे।

पूरे भारत और नेपाल से इक्कीस नवोदित रचनाकारों को यह सम्मान दिया गया।समारोह में इस बार अयोध्या मण्डल की धरती से कवयित्री व गीतकार अर्चना द्विवेदी को यह सम्मान दिया गया है।अर्चना द्विवेदी मलिकपुर डाभासेमर जिला अयोध्या की निवासी हैं।विद्यार्थी जीवन से ही अर्चना की रूचि साहित्य के प्रति रही है।इन्होने बताया कि विद्यालय और आवश्यक कार्य के उपारान्त जो समय मिलता है उस दौरान गीत,कविता,मुक्तक और कहानी इत्यादि लिखती हैं।वर्तमान में यह बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय वासुदेवपुर बीकापुर अयोध्या पर बतौर प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News