अयोध्या :कुमारगंज- एलआईसी व बीएसएनएल कर्मियों ने विद्युत उपकेंद्र पर किया हंगामा

कुमारगंज(अयोध्या) ! दूरभाष केन्द्र कुमारगंज में लगा ट्रांफार्मर पन्द्रह दिन से जल गया है लेकिन उसे बदलवाने की जहमत बिजली विभाग ने नहीं मोल नही ली जिससे आजिज आकर एलआईसी कार्यालय कुमारगंज के कर्मचारी व एजेंट समेत बीएसएनएल कर्मियों ने सोमवार को बिजली घर पहुंच कर जमकर हंगामा काटा।नरेन्द्रदेव विश्वविद्यालय में भारत संचार निगम का आफिस खुला है। जहां से कुमारगंज ,बहादुरगंज ,पिठला जैसी प्रमुख बाजारो के लोग ब्राडबैंड कनेक्शन ले रखा इसी से एलआईसी का भी इंटरनेट चलता है।ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते सभी सेवाएं कई दिनों से बाधित है सबसे ज्यादा समस्या एलआईसी आफिस का रहा जहां न तो पैंसा जमा हो पा रहा है और न,ही रसीदे कट रही है, इसको लेकर बीएसएनल के जेई भगवान सिंह , शाखा प्रबंधक ,अवनीश अग्रवाल ,विकाश अधिकारी मोहर सिंह ,संदीप वर्मा ,वरूण सिंह अभिकर्ता महात्मा सिंह ,संतोष गुप्ता ,राजेश पाठक ,महेश कुमार ,सीताराम समेत दर्जनो की संख्या में पहुंच कर पालिसी धारक जल्द इसे ठीक कराने की मांग की एसडीओ ऋषिकेश यादव के आश्वासन बाद मामला शांत हुआ ।
