इलाहाबाद : पैसों की कमी से मुरझा रही मुस्कान,कालेज व सरकार भी नही दे रहा साथ..पढ़े आप भी कैसे मायूस होते है देश के कर्णधार

देश की इंडिया न0 वन खिलाड़ी मुस्कान को खेलने जाना है चाइना लेकिन पैसा बन रहा बाधा,विद्यालय व सरकार नही दे रही साथ
इलाहाबाद ! इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रतिभावान खिलाड़ी मुस्कान यादव को चीन में होनी वाली 16वीं वर्ल्ड साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए आर्थिक मदद की दरकार है। मुस्कान इसके लिए परेशान हैं, उन्होंने इविवि के कुलपति को पत्र लिखकर इसके लिए 1.20 लाख रुपये की मांग की है। डीएसडब्ल्यू प्रो. हर्ष कुमार ने मुस्कान के प्रार्थना पत्र को कुलपति के पास भेजा है।
गोविन्दपुर की मुस्कान ने बीबीएस इंटर कॉलेज से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट किया है और वर्तमान में वह इविवि में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसके पिता मिठाई की दुकान चलाते हैं। मुस्कान का कहना है कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह चीन जाने के लिए रकम का इंतजाम कर सके। जालंधर के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 7 से 9 सितंबर तक हुए सलेक्शन ट्रायल में इंडियन साफ्ट टेनिस टीम के लिए खिलाड़ियों को चयनित किया गया था। जो चाइना में 25 अक्तूबर से 1 नवंबर तक आयोजित 16वीं वर्ल्ड साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप के साथ ही इससे पूर्व 13 से 17 अक्तूबर तक अहमदाबाद में आयोजित प्रथम साउथ एशियन साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। इंडियन टीम के लिए चयनित आठ खिलाड़ियों में मुस्कान भी शामिल है।
मंगलवार को इविवि छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह के साथ मुस्कान ने इविवि के चीफ प्रॉक्टर प्रो. रामसेवक दुबे और डीएसडब्ल्यू प्रो. हर्ष कुमार से मुलाकात कर 1.20 लाख रुपये देने की मांग की। ऋचा का आरोप है कि मुस्कान इससे पूर्व भी कई बार इविवि के जिम्मेदार अफसरों से मिली लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। मंगलवार को हुई वार्ता के बाद डीएसडब्ल्यू, जो इविवि स्पोर्ट्स बोर्ड के निदेशक भी हैं, ने उसके प्रार्थना पत्र को विचार के लिए कुलपति को अग्रसारित करने का आश्वासन दिया है। ऋचा का कहना है कि इविवि प्रशासन का कहना है कि ऐसे मामलों में आर्थिक मदद के लिए इविवि के पास कोई प्रावधान नहीं है जबकि इविवि के छात्रों से हर माह जो फीस ली जाती है, उसमें 50 रुपये स्पोर्ट्स और 10 रुपये गरीब छात्रों के मद में लिए जाते हैं। उनकी मांग है कि इविवि प्रशासन इन दोनों मद में ली गई रकम से मुस्कान की आर्थिक मदद करे ताकि वह चाइना में आयोजित प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग कर सके। इविवि छात्रसंघ के निवर्तमान उपाध्यक्ष, अखिलेश यादव, जो खुद भी एक खिलाड़ी हैं, ने इविवि प्रशासन के साथ ही जन सामान्य से भी मुस्कान की आर्थिक मदद करने की अपील की है।
कुलपति को अग्रसारित किया गया प्रार्थना पत्र
डीएसडब्ल्यू प्रो. हर्ष कुमार का कहना है कि मुस्कान द्वारा साफ्ट टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी टीम में सलेक्शन का जो पत्र दिखाया जा रहा है, वह उत्तर प्रदेश साफ्ट टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव को संबोधित है। पत्र में साफ तौर पर लिखा है कि एयर टिकट, वीजा फीस सहित अन्य मदों में 60 हजार रुपये खर्च होंगे, जिसे स्टेट एसोसिएशन को देना है। जहां तक इविवि का सवाल है तो इविवि स्पोर्ट्स बोर्ड के पास ऐसे मामलों में खिलाड़ियों की मदद करने के लिए कोई बजट नहीं है। इविवि ऑल इंडिया स्तर पर होने वाले इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में अपनी जो टीम भेजता है, उसके खिलाड़ियों का खर्चा वहन करता है। पूर्व में इविवि में ऐसा कोई प्रकरण सामने नहीं आया इसलिए मुस्कान के प्रार्थना पत्र को सहानुभूति पूर्वक विचार करने के लिए कुलपति को अग्रसारित कर दिया गया है।
