बाराबंकी : योगी जी ! निरंकुश नौकरशाही के मुंह पर तमाचा है राजनाथ का सत्याग्रह :राजू भैया

0

1978 से अनवरत होने वाले गांधी जयंती कार्यक्रम के लिए नगरपालिका का मैदान ना देना अत्याचार,बीमार बुजुर्ग के आंदोलन पर दिल न पसीजे तो कैसे अधिकारी, कैसे समाजवादी, कैसे राष्ट्रवादी और कैसे गांधीवादी चिंतक।

कृष्ण कुमार द्विवेदी उर्फ राजू भैया

बाराबंकी ! 75 वर्षीय बीमार गांधीवादी चिंतक पंडित राजनाथ शर्मा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती कार्यक्रम के लिए नगरपालिका मैदान देने हेतु सत्याग्रह कर रहे हैं।जबकि जिला प्रशासन तथा प्रदेश की सरकार बेखबर बनी चुप्पी में है। यह निरंकुश नौकरशाही का नमूना है तो अत्याचार भी। जोकि अत्यंत निंदनीय है। उक्त बात सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया ने गांधी भवन में चल रहे सत्याग्रह आंदोलन का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भेजने के बाद एक विज्ञप्ति में कही है।सामाजिक कार्यकर्ता राजू भैया ने कहा कि बाराबंकी के लिए यह कोई नया आयोजन नहीं है। वर्ष 1978 से प्रारंभ गांधी जयंती का समारोह बाराबंकी के लिए कौमी एकता का संदेश देने वाला आयोजन है ।ऐसे में नगरपालिका मैदान कार्यक्रम करने के लिए ना देना कहीं ना कहीं जिम्मेदारों की विकृत मानसिकता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि जो लोग महात्मा गांधी जी के लिए विरोध की भाषा बोलते हैं उन्हें यह चाहिए कि वह उनके फोटो छपे नोटों व अन्य सरकारी कागजातों से भी किनारा कस ले।श्री भैया ने पंडित राजनाथ शर्मा के सत्याग्रह का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि यह पूरे बाराबंकी प्रशासन के लिए यहां की राजनीतिक एवं सामाजिक जागरूकता के लिए शर्म का विषय है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम के लिए जगह न दी जाए।मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में श्री भैया ने कहा है कि एक बीमार वृद्ध सम्मानित व्यक्ति सत्याग्रह कर रहा है और जिम्मेदार लोगों की आंखें व कान बंद है। क्या राष्ट्रवादी होना या समाजवादी होना अथवा वरिष्ठ नौकरशाहों होना इस बात का प्रतीक है कि वह अपने बीच के वयोवृद्ध बुजुर्ग की बात का अपमान करें। उसके आंदोलन का अपमान करें। अब यही विकृत राजनीत बची है करने को। राजू भैया ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि नगर पालिका बाराबंकी के ई ओ के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाए। बाराबंकी के लिए पहचान बने गांधी जयंती समारोह की लोकप्रियता को देखते हुए तत्काल नगरपालिका मैदान राजनाथ शर्मा जी को आवंटित किया गया। श्री भैया ने स्पष्ट कहा है कि कुछ ऐसे नौकरशाह है जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की बदनामी व किरकिरी को करने के लिए ऐसे निम्न कृत्य यदा-कदा ही करते हैं।जैसा बाराबंकी में अभी भी जारी है। मुख्यमंत्री जी इसमे तत्काल हस्तक्षेप करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News